Budaun Murder Case: कैसे दिया बदायूं हत्याकांड को अंजाम? जानें पूरा मामला

Spread the love

Budaun Murder Case: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में हुए हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैली है। दरअसल, यहां दो बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक बच्चों के पिता विनोद कुमार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

दर्ज हुआ एफआईआर

एफआईआर में लिखा है कि मैं विनोद कुमार सिविल लाइन का रहने वाला हूं। 19 मार्च 2024 को शाम समय लगभग पौने 7 बजे हमारे घर के सामने नाई की दुकान करने वाला साजिद पुत्र बावू अपने भाई जावेद के साथ मोटर साइकिल पर आया। साजिद मोटर साइकिल से उतरकर मेरे घर के अंदर आया। उस समय घर पर मेरी पत्नी संगीता देवी, मेरी माता मुन्नी देवी और मेरे तीन छोटे बच्चे आयुष प्रताप उम्र 13 साल, पीयूष प्रताप उम्र 9 साल और आहान प्रताप उम्र 6 साल मौजूद थे। साजिद ने घर आकर मेरी पत्नी से कहा कि मेरी पत्नी को डिलीवरी होनी है आज रात 11 बजे का समय दिया गया है। उस समय साजिद का भाई जावेद मोटर साइकिल लिए बाहर खड़ा था।

साजिद ने मांगा 5000 रुपये

वहीं साजिद ने मेरी पत्नी से 5000 रुपये मांगे। मेरी पत्नी ने कहा कि अभी लाकर देती हूं। तभी साजिद ने मेरे बीच वाले लड़के से पुड़िया लाने को कहा। पीयूष पुडिया लेने चला गया। फिर साजिद ने मेरी पत्नी से कहा कि पता नहीं आज मेरा मन घबरा रहा है। थोड़ा छत पर घूम लेता हूं। फिर वो मेरे छोटे लड़के पीयूष को अपने साथ ऊपर लेकर चल दिया। फिर उसने मेरे बड़े लड़के आयुष से पानी लाने को कहा और उसने अपने भाई जावेद को भी अंदर बुला लिया। ये चारों जावेद, साजिद और मेरे दो लड़के आयुष और आहान अनके साथ ऊपर चले गए। मेरी पत्नी संगीता पैसे लेने अंदर घर में चली गई। जब मेरी पत्नी अंदर से पैसे लेकर बाहर आई तो साजिद और जावेद जीने से उतर रहे थे। साजिद और जावेद के खून में सनी हुई छुरी थी। उन्होंने मेरी पत्नी को देखते ही कहा कि आज मैंने अपने काम पूरा कर दिया है।

छुरी देखकर मेरी पत्नी घबराकर चिल्लाई

उनके हाथ में छुरी देखकर मेरी पत्नी एकदम घबराकर चिल्लाई तो मोहल्ले के काफी लोग आ गए। जिन्होंने उनको पकड़ने की कोशिश की है। जावेद तो भाग गया लेकिन साजिद को भीड़ ने पकड़ लिया। फिर मेरी पत्नी ने ऊपर जाकर देखा तो मेरे दोनों लड़के खून में लथपथ थे और मौत हो चुकी थी। तभी मेरा लड़का बाहर से पुड़िया लेकर आ गया। जावेद ने मेरे बेटे पीयूष पर भी जान से मारने की नीयत से छुरी से वार किया जिससे उसके हाथ में गंभीर चोट आई। वहां मौजूद लोगों ने साजिद को पुलिस के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें:- Badaun News: 2 बच्चों की हत्या, मुख्य आरोपी का एनकाउंटर

 162 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Javed Akhtar: हिंदुओं को लेकर जावेद अख्तर ने फिर उगला जहर, 4 निकाह का किया समर्थन

Wed Mar 20 , 2024
Spread the loveJaved Akhtar: UCC यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड पर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। वहीं, जाने – माने गीतकार जावेद अख्तर अपने गानों से कम अपने बयानों से ज्यादा चर्चा में रहते है। वहीं एक बार फिर उन्होंने मुसलमानों के बहुविवाह पर कुछ ऐसा बयान दिया जिससे […]

You May Like