SRH VS RR QUALIFIER 2: 2 स्पिनर्स के दम पर तीसरा फ़ाइनल खेलेगी हैदराबाद

Spread the love

SRH VS RR QUALIFIER 2: आखिरकार आईपीएल 2024 को उसकी दोनों फाइनलिस्ट टीमें  मिल चुकी है और ये कोई और नहीं वही दोनों टीमें होंगी जिनके बीच क्वालीफ़ायर 1 खेला गया  था।  जी हाँ क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार रात राजस्थान रॉयल्स को क्वालीफायर-2 में हरा दिया। अब आईपीएल के 17वें सीजन का खिताबी मुकाबला पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इसी मैदान पर रविवार को होगा।

फाइनल से पहले इस आखिरी लड़ाई में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने नौ विकेट खोकर 175 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी ककरने आयी राजस्थान रॉयल्स इस रन चेज में लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही। अंत में ध्रुव जुरेल ने 35 गेंद में 56 रन की साहसिक पारी जरूर खेली, लेकिन अपनी टीम को फाइनल में नहीं पहुंचा पाए। इस तरह राजस्थान रॉयल्स 36 रन से मैच हार गई। जबकि अगर नजर डालें हैदराबाद के प्रदर्शन पर तो इस जीत का सारा क्रेडिट उसके स्पिनर्स को जाता है, जिन्होंने पांच विकेट झटके। जहाँ पर शाहबाज अहमद ने तीन शिकार किए तो अभिषेक शर्मा के खाते में दो सफलता आई।

KKR का चौथा तो SRH का तीसरा फाइनल

अगर बात की जाये फ़ाइनल के अनुभव की तो कोलकाता नाइटराइडर्स अपना चौथा फाइनल खेलने के लिए तैयार है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद अपना तीसरा फाइनल खेलेगी। केकेआर ने 2012, 2014 और 2021 में फाइनल खेला, जिसमें उसे सिर्फ 2021 में हार का मुंह देखना पड़ा जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में आरसीबी को फाइनल में हराया था तो 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स से पराजय झेलनी पड़ी थी। अब छह साल बाद फाइनल में पहुंची ऑरेंज आर्मी दूसरी बार चैंपियन बनने के लिए पूरी ताकत लगा देगी।

हेनरिक क्लासेन की एक और फिफ्टी

पहले बैटिंग करते हुए तीन विकेट जल्दी गिर जाने के बाद हैदराबाद के लिए ओपनर ट्रेविस हेड ने संभलकर बल्लेबाजी की। वह अपने उस प्रचंड अंदाज में नहीं दिखे जैसे बल्लेबाजी वह पूरे टूर्नामेंट में करते आए हैं। उन्होंने थोड़ा संभलकर खेलना शुरू किया। 28 बॉल पर 34 रन बनाकर आउट हुए। सीजन में चौथा अर्धशतक जमाने वाले हेनरिक क्लासेन (34 गेंद में 50 रन) के साथ उन्होंने 30 बॉल पर 42 रन की पार्टनरशिप हुई। क्लासेन अब इस सीजन 15 मैच में 42.09 के औसत से 463 रन बना चुके हैं। राहुल त्रिपाठी (15 बॉल पर 37 रन, 5 फोर, 2 सिक्स) ने भी अच्छे हाथ दिखाए। और हैदराबाद को एक अचे स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें:- SRH VS KKR: एक बार फिर आमने-सामने होंगी SRH और KKR, जानें कौन मरेगा बाजी?

 42 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, मेष और वृषभ राशि समेत इन 4 राशि राशियों को मिलेगा शुभ फल

Sun May 26 , 2024
Spread the loveAaj Ka Rashifal: शास्त्रों के अनुसार, आज 26 मई 2024, रविवार का दिन कॉफी महत्वपूर्ण है। ग्रहों के अनुसार, सभी राशि के लोगों के लिए रविवार का दिन कैसा रहेगा? आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का आज का राशिफल… मेष राशिफल मेष राशि के लिए आज का […]

You May Like