ICAO : भारतीय हवाई यात्रा हुई अब और सुरक्षित, दुनिया की इस बड़ी रिपोर्ट में देश की सुधरी रैंकिंग

Spread the love

अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (ICAO) की ग्लोबल एयरलाइन सुरक्षा रैंकिंग में भारत 48वें स्थान पर पहुंच गया है। इससे चार साल पहले देश 102वें स्थान पर मौजूद था। डीजीसीए के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रैंकिंग में सिंगापुर टॉप पर है। उसके बाद यूएई और दक्षिण कोरिया का स्थान आता है। इस लिस्ट में चीन 49वें स्थान पर है।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) प्रमुख अरुण कुमार ने शनिवार को बताया कि नियामक ने भारत की सुरक्षा रैंकिंग को बेहतर बनाने के लिए अथक परिश्रम किया है और इसके परिणाम सामने हैं।

गौरतलब है कि इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन ने पिछले महीने भारतीय विमानन क्षेत्र का सुरक्षा निरीक्षण ऑडिट पूरा कर लिया था। यह ऑडिट कानून, संगठन, व्यक्तिगत लाइसेंसिंग, संचालन, उड़ान योग्यता और हवाई अड्डा क्षेत्रों में आयोजित किया गया था। अब आईसीएओ ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि भारत की स्थिति पिछले कुछ सालों से काफी बेहतर हुई है।

भारत ने किया काफी बेहतर प्रदर्शन

ICAO ने डीजीसीए को 85.49% अंक दिए हैं। इसके चलते भारत 48वां स्थान हासिल करने में कामयाब रहा। आईसीएओ के अधिकारियों के मुताबिक, साल 2018 में भारत का स्कोर 69.95% था। आईसीएओ द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल (101वां स्थान), पाकिस्तान (100वां स्थान) और बांग्लादेश को 94वां स्थान मिला है। यही नहीं भारत का EI स्कोर चीन (49), इज़राइल (50), तुर्की (54), डेनमार्क (55) और पोलैंड (60) जैसे देशों से भी बेहतर है।

यह भी पढ़ें : AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल ने मांगी माफी; हिंदू महिलाओं पर की थी विवादित टिप्पणी

 284 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

'Bharat Jodo Yatra' के बाद 26 जनवरी से ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' शुरु करेगी कांग्रेस, क्या है प्रियंका गांधी का प्लान

Sun Dec 4 , 2022
Spread the loveकांग्रेस 26 जनवरी से ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ शुरू करेगी। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस संचालन समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि हमने फैसला किया है कि 26 जनवरी से ‘हाथ से […]

You May Like