Maharashtra में BJP के राहुल नार्वेकर बने स्पीकर, भाजपा को मिले 164 वोट वहीं शिवसेना को सिर्फ 107

Spread the love

Maharashtra : एकनाथ शिंदे गुट ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ महाराष्ट्र विधानसभा की पहली लड़ाई अपने नाम कर ली है। भारतीय जनता पार्टी का राहुल नार्वेकर स्पीकर का चुनाव जीतने में सफल रहे। उन्होंने 164 वोट पाकर शानदार जीत हासिल की है। जबकि महाविकास आघाड़ी की ओर से उनके विरोध में सिर्फ 107 मत पड़े। आपको बता दें कि स्पीकर के चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के दोनों विधायकों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। वोटिंग के दौरान एआईएमआईएम के विधायक नदारद रहे।

Maharashtra Assembly Speaker suspends 12 BJP MLAs for one year over unruly  behaviour | Maharashtra News | Zee News

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद एकनाथ शिंदे पहली बार विधानसभा पहुंचे थे। वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विधानसभा में उपस्थित रहे। विधानसभा में स्पीकर के जीतने के बाद बीजेपी और शिवसेना के विधायकों ने जय भवानी, जय शिवाजी के नारे लगाए। बहुमत के लिए 144 विधायकों के समर्थन की जरूरत थी। लेकिन बीजेपी के उम्मीदवार को 164 वोट मिले। जबकि महा विकास आघाडी के उम्मीदवार को महज 107 वोट मिले।

Maharashtra Assembly session from today; Shinde govt to face floor test on  July 4

MNS के विधायक ने भी किया भाजपा के पक्ष में मतदान –

Maharashtra : अपने वादे के अनुसार राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस के विधायक ने भी बीजेपी के पक्ष में मतदान किया। जबकि एआईएमआईएम और समाजवादी पार्टी के विधायक ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। सीपीआई के एक विधायक ने महाविकास आघाडी के पक्ष में मतदान किया।

Uddhav, Raj and now Eknath Shinde - who will win the battle for Balasaheb's  legacy? - India News

विधानसभा में हर एक विधायक से स्पीकर पद के लिए उनका मत पूछा गया और फिर वोटिंग हुई। राहुल नार्वेकर के जीतने के बाद विधानसभा में बीजेपी और अन्य नेताओं ने एक दूसरे को बधाई दी।

Maharashtra : महाराष्ट्र विधानसभा में 4 जुलाई यानी सोमवार को फ्लोर टेस्ट भी होगा। फ्लोर टेस्ट में शिंदे सरकार को बहुमत पास करना होगा। माना जा रहा है कि स्पीकर के लिए हुए वोटिंग के बाद शिंदे सरकार आसानी से बहुमत प्राप्त कर लेगी।

Maharashtra Assembly members take oath without a chief minister - Telegraph  India

वर्तमान विधानसभा में कुल 287 विधायक हैं और बहुमत पास करने के लिए 144 विधायकों का समर्थन हासिल करना जरूरी है। स्पीकर पद के लिए हुए चुनाव में शिंदे सरकार राहुल नार्वेकर को कुल 164 वोट प्राप्त हुए।

यह भी पढ़ें : Bharat में किसानों की सब्सिडी के खिलाफ अमेरिकी सांसदों ने राष्ट्रपति बाइडेन को लिखा खत, इंडिया के अडिग रूख की हो रही तारीफ

Maharashtra : बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में स्पीकर का पद फरवरी 2021 से ही खाली था। कांग्रेस के नेता नाना पटोले ने स्पीकर पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से वह पार्टी की महाराष्ट्र इकाई की कमान संभाल रहे थे। उसके बाद से ही डिप्टी स्पीकर, स्पीकर के दायित्व का भी निर्वाहन कर रहे थे।

यह भी पढ़ें : Maharashtra विधानसभा पहुंचे शिंदे और फडणवीस, शिंदे गुट ने सील किया शिवसेना का दफ्तर

 562 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Jaipur में भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर हुए गिरफ्तार, जानें क्या है वजह

Sun Jul 3 , 2022
Spread the loveJaipur : भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर (Bhim Army Chief Chandra shekhar) को जयपुर आने पर गिरफ्तार कर लिया गया। चन्द्रशेखर राजस्थान में चल रहे कोविड स्वास्थ्य सहायकों के आंदोलन में शामिल होने के लिये जयपुर आये थे। लेकिन राजस्थान में उदयपुर मर्डर केस (Udaipur Murder Case) के कारण […]

You May Like