VLC media player पर भारत ने लगाया बैन, साइबर क्राइम की तैयारी में था चीनी हैकर्स ग्रुप

Spread the love

कोई भी मूवी या वीडियो लैपटॉप या स्मार्टफोन पर प्ले करने के लिए VLC media player को बड़े पैमाने पर पसंद किया जाता रहा है। लेकिन अब पॉपुलर मीडिया प्लेयर सॉफ्टवेयर और स्ट्रीमिंग मीडिया सर्वर VLC मीडिया प्लेयर को भारत में बैन कर दिया गया है। इसे पेरिस की एक फर्म VideoLAN प्रोजेक्ट ने डेवलप किया था।

The new VideoLAN media player (VLC)

जानकारी के मुताबिक, VLC media player को भारत में बैन कर दिया गया है, हालांकि इसे बैन किए हुए करीब 2 महीने हो गए हैं। लेकिन, अगर ये सॉफ्टवेयर आपकी डिवाइस में है तो ये काम कर रहा होगा। फिलहाल कंपनी या भारत सरकार दोनों ने ही इस पर कुछ नहीं कहा है।

Videolan, vlc, logo Icon in Vector Logo

VLC media player के जरिए साइबर क्राइम की तैयारी में था चीनी हैकर्स ग्रुप –

कुछ रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि VLC मीडिया प्लेयर को भारत में इसलिए बैन किया गया क्योंकि इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल चीन समर्थित हैकिंग ग्रुप Cicada द्वारा साइबर हमलों के लिए किया गया था। कुछ महीनों पहले ही सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने ये पाया था कि Cicada एक खतरनाक मैलवेयर लोडर को डिप्लॉय करने के लिए VLC media player का इस्तेमाल कर रहा था। ये उसके साइबर अटैक कैंपेन का हिस्सा था।

Mystery of Cicada 3301 | Geekboots

चूंकि, ये एक सॉफ्ट बैन था इसलिए ना तो कंपनी ने और ना ही भारत सरकार ने इस मीडिया प्लेटफॉर्म के बैन को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहा है। हालांकि, ट्विटर पर कुछ लोग इसके बैन के बारे में ट्वीट कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने VLC वेबसाइट का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है। इस स्क्रीनशॉट में लिखा है कि वेबसाइट को आईटी एक्ट 2000 के तहत मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के ऑर्डर के बाद बैन किया गया है।

Recommendations for amendments to the IT Act

फिलहाल, VLC मीडिया प्लेयर वेबसाइट और डाउनलोड लिंक को भारत में बैन कर दिया गया है। सीधे शब्दों में कहें तो भारत में कोई भी किसी भी काम के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर सकता। केवल जिन लोगों के पास ये सॉफ्टवेयर उनकी डिवाइस में पहले से ही है वही इसे यूज कर सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, VLC media player को सभी प्रमुख ISP जैसे – ACTFibernet, Jio और Vodafone-idea में बैन कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Bharat में बैन होंगे सस्ते चाइनीज मोबाइल फोन, जानिए क्या है असल वजह

 787 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Donald Trump के घर से FBI को मिले "टॉप सीक्रेट" दस्तावेज, हो सकती है 5 साल की सजा

Sat Aug 13 , 2022
Spread the loveहाल ही में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump के पाम बीच स्थित निवास मार-ए-लागो पर एफबीआई ने अभूतपूर्व छापेमारी की थी। अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के घर से फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (FBI) ने कुछ ‘टॉप सीक्रेट’ सरकारी दस्तावेज बरामद किए हैं। […]

You May Like