Rajaya Sabha Speech: Mallikarjun kharge ने ऐसा क्या कहा कि सभापति Jagdeep Dhankhar हो गए नाराज

Spread the love

Rajaya Sabha Speech: संसद सत्र का आज छठा दिन है। लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद दिए। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उनके एक बयान पर हंगामा बरप गया।

खड़गे ने कहा कि आरएसएस एक मनुवादी संस्था है। इसकी विचारधारा देश के लिए खतरनाक है। आज देश की संस्थाओं पर आरएसएस का कब्जा हो रहा है। खड़गे यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि संघ ने महात्मा गांधी की हत्या करवाई थी। उन्होंने कहा कि गोडसे को महात्मा गांधी की हत्या के लिए उकसाया गया था। जिसके बाद इस बयान पर सभापति नाराज हो गए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि आरएसएस का सदस्य होना गुनाह है क्या? इस देश के विकास में आरएसएस का बहुत बड़ा योगदान है। इसके बाद सत्ता पक्ष ने भी उनके बयान पर जमकर विरोध किया। राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि उनका बयान गैर जिम्मेदाराना है। नड्डा ने आगे कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे को तथ्यों के बारे में जानकारी नहीं है। उनका ये बयान निंदनीय और तथ्यों से परे है।

नड्डा की मांग पर रिकॉर्ड से हटाया राष्ट्रपति का अभिभाषण

दरअसल, नड्ड के बयान के बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने उनके बयान को रिकॉर्ड से हटाने का आदेश दिया है। इसके बाद राज्यसभा सचिवालय ने उनके बयान को रिकॉर्ड से हटा दिया। मल्लिकार्जुन खड़गे आज पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर बरसे। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस साल राष्ट्रपति जी का पहला अभिभाषण 31 जनवरी को हुआ था और दूसरा अभिभाषण 27 जून को हुआ। पहला अभिभाषण चुनावी था और दूसरा भी वैसा ही है। इसमें कहीं पर भी दिशा और विजन नहीं है।

मोदी सरकार विफलताओं को छुपाने में माहिर

मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने में माहिर है। यह सदी भारत की है। इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता। लेकिन 10 साल तक इस पर सिर्फ बातें हुई है। इसका जमीन पर अमल नहीं हुआ। इस बार चुनाव 2019 की तुलना में काफी कम हुआ। ग्रामीण मतदाताओं ने अधिक उत्साह के साथ भाग लिया इसलिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं।

यह भी पढ़ें:- Akhilesh Yadav Birthday: अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सीएम योगी ने खास अंदाज में दी बधाई

 6 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, मेष और तुला समेत इन 04 राशि वालों की बदलेगी किस्मत

Tue Jul 2 , 2024
Spread the loveAaj Ka Rashifal: शास्त्रों के अनुसार, आज 02 जुलाई 2024, मंगलवार का दिन कॉफी महत्वपूर्ण है। ग्रहों के अनुसार, सभी राशि के लोगों के लिए मंगलवार का दिन कैसा रहेगा? आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का आज का राशिफल… मेष राशिफल मेष राशि के लिए आज का […]

You May Like