Lightning Strike: बिजली गिरने से जान जाने का खतरा कितना और देश में हर साल इससे कितनी मौतें? क्या इससे नहीं हो सकता बचाव?

Spread the love

मानसून सीजन के शुरू होने के साथ ही उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों से आसमानी बिजली की चपेट में आकर लोगों के मरने की खबरें भी आने लगी हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर भारत में बिजली गिरने से मौतों का आंकड़ा क्या है और यह कितना आम है? इसके अलावा आखिर आसमानी बिजली किसी व्यक्ति की जान कैसे ले लेती है? क्या इससे बचने का कोई तरीका है?
आखिर बिजली गिरती कैसे है? किन चीजों को निशाना बनाती है?
बादलों से गिरने वाली बिजली जबरदस्त तेज होती है, जो कि पूरे वातावरण की ऊर्जा को जमीन की तरफ केंद्रित कर देती है। आसान भाषा में समझें तो बिजली गिरने की प्रक्रिया तब होती है, जब बादल की निचली परत और मध्य परत के बीच विद्युत विभ्यांतर (Potential Difference) ज्यादा हो जाता है। इसी वजह से बादल में तेजी से जबरदस्त करंट बहने लगता है, जो कि गर्मी पैदा करता है। जैसे ही यह गर्मी बढ़ती है बिजली की एक तेज लहर बाहर की तरफ निकलती है। इसका कुछ अंश धरती की तरफ भी बढ़ता है और यही विद्युत जान-माल के नुकसान की वजह बनती है।

 425 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महाराष्ट्र MLC चुनाव में भी BJP के हाथ 4 सीटें, महाविकास अघाड़ी को लगा करारा झटका

Mon Jun 20 , 2022
Spread the loveमहाराष्ट्र के एमएलसी चुनाव के परिणाम लगभग आ गए हैं। अभी तक के परिणामों के मुताबिक यहां पर भाजपा ने चार सीटों पर जीत हासिल कर ली है। वहीं शिवसेना और एनसीपी के दो-दो उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। महाराष्ट्र में विधानपरिषद की दस सीटों के लिए […]

You May Like