UP में 1 अप्रैल से शराब हो जायेगी महंगी, नई आबकारी नीति को मिली मंजूरी

Spread the love

उत्‍तर प्रदेश में शराब पीने के शौकीनों को एक बार फिर झटका लगने जा रहा है। योगी कैबिनेट से पास हुई नई आबकारी नीति के लागू होने के बाद अब मॉडल शॉप पर शराब पीना भी महंगा होगा। 1 अप्रैल से नए दाम लागू हो जाएंगे। मॉडल शॉप पर अभी तक शराब पिलाने की सालाना फीस दो लाख रुपये थी, जिसे नई नीति में बढ़ा कर तीन लाख रुपये कर दिया गया है।

1 अप्रैल से प्रदेश में देशी, अंग्रेजी और बियर की कीमतों में इजाफा होगा. शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में नई शराब नीति को मंजूरी दी गई।

नई आबकारी नीति के बाद यूपी में देसी और अंग्रेजी शराब की कीमतों में क्रमशः 5 व 10 रुपये की बढ़ोत्तरी होगी। बियर की कीमतों में भी पांच से सात रुपये की वृद्धि होगी। बढ़ी हुई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी। इसके अलावा लाइसेंस फीस में 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी होगी. साथ ही  मॉडल शॉप पर शराब पिलाने पर अब दो लाख की बजाय 3 लाख रुपये शुल्क देना होगा।

45 हजार करोड़ राजस्व का लक्ष्य

कैबिनेट बैठक में नई आबकारी नीति को मंजूरी मिलने के बाद सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023 में 45 हजार करोड़ के राजस्व का लक्ष्य रखा है। पिछले साल यह लक्ष्य 40 हजार करोड़ था। बता दें कि शराब की कीमतों में वृद्धि के अलावा और कोई बदलाव नहीं किया गया है। शराब की दुकानें पहले की तरह ही खुलेंगी।

यह भी पढ़ें : History of January 29 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 261 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Rahul Gandhi ने लाल चौक पर फहराया तिरंगा, गाया वंदे मातरम्, 31 साल पहले नरेन्द्र मोदी ने फहराया था तिरंगा

Sun Jan 29 , 2023
Spread the loveRahul Gandhi की भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर में चल रही है। सोमवार को इसका समापन होगा। इससे पहले रविवार दोपहर राहुल गांधी ने श्रीनगर स्थित लाल चौक पर तिरंगा फहराया। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में सुबह के चरण में वॉक करने के बाद दोपहर 12 बजे लाल […]

You May Like