MAHARANI 2 का टीजर हुआ जारी, हुमा कुरैशी लग रहीं और दमदार वहीं शोहम शाह ने की नए लुक में वापसी

Spread the love

MAHARANI 2 : चारा घोटाला और बिहार की राजनीतिक उधेड़-बुन से सजी बेब सीरीज ‘महारानी’ की कहानी दर्शकों को खूब रास आई थी। इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने एक दमदार किरदार निभाया था। जो अपने पति के खिलाफ जाकर मुख्यमंत्री बन जाती हैं।

Here's why you need to stream Huma Qureshi's web series Maharani on SonyLIV :: Khush Mag

हम सभी जानते हैं कि हुमा कुरैशी बॉलीवुड की दमदार अभिनेत्री हैं, जिनकी फिल्में ही नहीं बल्कि वेब सीरीज भी फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं। अब हुमा की वेब सीरीज ‘महारानी’ सीजन 2 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ‘महारानी 2’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर में अभिनेत्री की सिर्फ एक झलक दिखाई गई है लेकिन यह एक झलक भी दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ने के लिए काफी है।

हुमा कुरैशी टीजर के 5 सेकेन्ड में ही छोड़ जाती हैं गहरी छाप –

MAHARANI 2 : ‘महारानी’ राजनीति से प्रेरित वेब सीरीज है, जिसमें हुमा कुरैशी ‘रानी भारती’ की भूमिका में हैं, जो एक राजनीतिक घटना की वजह से एक आम महिला से बिहार की रानी यानी मुख्यमंत्री बन जाती है। इस सीरीज के दूसरे सीजन का टीजर हुमा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें राजनीति का दृश्य देखने को मिला है और हुमा कुरैशी का शांत लेकिन धाकड़ अंदाज नजर आया है। 1 मिनट 10 सेकंड के इस टीजर में हुमा कुरैशी सिर्फ पांच सेकंड के लिए नजर आती हैं और छा जाती हैं।

हुमा कुरैशी की महारानी-2 का टीजर आउट, एक्ट्रेस का लुक देख फैंस में मची खलबली

इस टीजर की शुरुआत अभिनेता सोहम शाह से होती हैं, जो सीरीज में भीमा भारती के किरदार में हैं। वह चुनाव में अपनी पत्नी रानी भारती (हुमा कुरैशी) के खिलाफ खड़े हैं और जनसभा में उन्हें हराने की बात करते हैं। वह कहते हैं, ‘हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहां दम था, मेरी कश्ती वहां डूबी जहां पानी कम था। हम अपनी धर्म पत्नी मुख्यमंत्री रानी भारती की बात कर रहे हैं। जेल के ताले टूटेंगे।’ वहीं, आखिर में रानी भारती दिखती है, जो सिर्फ अपने होंठों पर उंगली रखे सबको शांत करवा देती है। इस टीजर पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं। सबका कहना है कि वह अब इस सीरीज के दूसरे सीजन के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं।

Maharani 2 Release Date, OTT, Trailer, Star Cast, Plot & Updates - JanBharat Times

MAHARANI 2 : ‘महारानी’ में हुमा कुरैशी एक अलग ही अवतार में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने एक ग्रामीण घरेलू महिला रानी भारती की भूमिका निभाई थी, जो राजनीति तक का सफर तय करती है। इस वेब सीरीज की कहानी मुख्य रूप से बिहार की राजनीति पर आधारित है। इसमें हुमा कुरैशी के अलावा सोहम शाह, अमित सियाल, मोहम्मद आशिक हुसैन, इनामुलहक, विनीत कुमार और तनु विद्यार्थी भी मुख्य भूमिका में थे। दावा किया जाता है कि यह सीरीज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी पर आधारित है।

 

यह भी पढ़ें : Bollywood : नीतू चन्द्रा को हर महीने 25 लाख देकर किराये की पत्नी बनाना चाहता था एक बिजनेसमैन, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

 623 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Lucknow : लुलु मॉल में हनुमान चालीसा पढ़ने जा रहे हिन्दू संगठन के 2 दर्जन से ज्यादा सदस्य हुए गिरफ्तार

Sat Jul 16 , 2022
Spread the loveLucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लुलु मॉल में नमाज वाली वीडियो जब से वायरल हुई है। तभी से यह विवाद बढ़ता चला गया। पिछले दिनों हिन्दू संगठनों ने मॉल के अन्दर हनुमान चालीसा का पाठ करने की चेतावनी दी थी। इसी क्रम में आज मॉल […]

You May Like