Mahima Chaudhary ने ब्रेस्ट कैंसर से जीती जंग, अनुपम खेर ने बताया हीरो, हर साल करवाती हैं स्क्रीनिंग

Spread the love

Mahima Chaudhary : मनोरंजन जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने खुलासा किया कि महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर था। एक्टर ने यहां तक कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर महिमा चौधरी का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उनके बाल झड़े हुए नजर आ रहे हैं।

Mahima Chaudhary Breast Cancer: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं महिमा चौधरी की  आंखों से छलके आंसू, अनुपम खेर के सामने बयां किया अपना दर्द - mahima  chaudhary dignosed with breast ...

महिमा चौधरी ने अपने ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी फैन्स को अनुपम खेर के साथ मिलकर दी है। अनुपम ने एक वीडियो के जरिये महिमा की बीमारी के बारे में बताया है साथ ही महिमा को ‘हीरो’ कहा है। महिमा ने अपने इंस्टाग्राम पर भी इस पोस्ट को रीशेयर किया है। वीडियो में उनका खूबसूरत बाल्ड लुक दिख रहा है। महिमा सेट्स पर वापसी कर चुकी हैं। खुशी की बात है कि उन्हें स्क्रीनिंग के जरिये शुरुआत में ही इसका पता चल गया था। डॉक्टर्स ने कैंसर सेल्स हटा दी हैं। अब पूरी तरह रिकवर्ड हो चुकी हैं। अनुपम ने करीब साढ़े सात मिनट का वीडियो शेयर किया है। महिमा इतने दिनों से विग लगाकर अपने फोटोशूट्स कर रही हैं इस वजह से उनके किसी फॉलोअर को इस कंडीशन का पता नहीं लग पाया।

Image

अनुपम खेर की फिल्म द सिग्नेचर में कर रही हैं काम –

Mahima Chaudhary : अनुपम खेर ने पोस्ट में लिखा है, मैंने एक महीने पहले यूएस से महिमा चौधरी को अपनी 525वीं फिल्म द सिग्नेचर में एक अहम रोल निभाने के लिए फोन किया था। बातचीत में पता चला कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है। उनका एटिट्यूड दुनिया की कई महिलाओं को हिम्मत देगा।  वह चाहती थीं कि इस बात का खुलासा करने में मैं उनके साथ रहूं। अनुपम खेर ने महिला को को अपना ‘हीरो’ कहा। साथ ही लोगों से कहा कि उन्हें दुआएं, आशीर्वाद, विशेज और प्यार भेजें। अनुपम ने बताया कि महिमा सेट्स पर वापसी कर चुकी हैं। उन्होंने प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स से भी कहा कि उनकी प्रतिभा को मौका दें। महिमा ने बताया कि जब अनुपम खेर का फोन आया तब क्या हुआ था।

महिमा ने बताया कि जिस वक्त फोन आया नर्सें ट्रीटमेंट दे रही थीं। मुझे पता था आप यूएसए में हैं। अगर यूएसएस से फोन है तो मुझे लगा कि कुछ अर्जेंट होगा। तो मैंने फोन उठाया। आपने फिल्म के बारे में बताया तो मैंने कहा कि करना चाहूंगी पर आपको वेट करना होगा। आप बोले, नहीं नहीं। मैं इंतजार नहीं कर सकता। तुम मुझे इंतजार क्यों करवाना चाहती हो? तुम्हारे घर में इतना शोर क्यों है? मैं झूठ नहीं बोल सकी क्योंकि नर्सेज थीं। आप रोल के बारे में बताए जा रहे थे। फिर मैंने रात में आपको सब कुछ बताया। कहा कि क्या मैं विग के साथ आ सकती हूं? महिमा ने अनुपम खेर को बताया कि ट्रीटमेंट लिया है जिस वजह से बाल चले गए और वह यह बताते-बताते रो पड़ीं।

They wanted only virgin girls who had not kissed ever': Mahima Chaudhry

अनुपम खेर उनका उत्साह बढ़ाते हैं। अनुपम ने महिमा से यह भी कहा कि जरूरी नहीं कि वह विग पहनें, वह ऐसे भी फिल्म कर सकती हैं। महिमा ने कहा कि उनमें हिम्मत नहीं है। तब अनुपम ने कहा कि आप कर लोगी। इस पर महिमा ने उन्हें शुक्रिया भी कहा।

यह भी पढ़ें : Vignesh Nayanthara Weddings : एक दूजे के हुए नयनतारा और विग्नेश, शाहरूख और रजनीकांत जैसी हस्तियां हुईं शामिल

Mahima Chaudhary : अनुपम ने महिमा से पूछा कि उन्हें कब पता चला कि ब्रेस्ट कैंसर है? महिमा ने बताया कि कोई लक्षण नहीं थे। महिमा ने बताया कि वह हर साल स्क्रीनिंग करवाती हैं। महिमा की सोनोग्राफी करने वाले ने उनसे कहा कि उन्हें ऑन्कोलॉजिस्ट के पास जाना चाहिए। जब मैंने सुना खुशकिस्मती से मैं अपने साथ दोस्त ले गई थी। मैं कभी एनुअल चेकअप के लिए किसी को साथ नहीं ले जाती। मैं डॉक्टर मंदार के पास गई उन्होंने कहा कि हम बायोप्सी करेंगे पर ये कैंसर नहीं लग रहा। सेल्स हैं जो कि प्री-कैंसर सेल्स हैं। कभी ये कैंसर बनती हैं कभी नहीं। पर ये आप पर है कि आप इन्हें हटवाना चाहती हैं या नहीं। मैंने कहा कि हटवानी हैं।

Mahima Chaudhry and Anupam Kher cross paths in Mumbai, Pardes actor says  his 'gyan to the kids made such an impact' | Entertainment News,The Indian  Express

जब बायोप्सी हुई तो  कैंसर नहीं आया। पर मैं फिर भी इनको बाहर निकलवाना चाहती थी। जब हमने इसको निकलवाया और बायोप्सी की तो पता चला कि कुछ छोटी सेल्स थीं जो कैंसर बन चुकी थीं। इसके बाद कीमो हुआ। महिमा इस प्रॉसेस के दौरान काफी इमोशनल थीं और डॉक्टर्स के सामने रोई भी। उन्होंने बताया कि जब जल्दी पता चले तो ठीक हो जाता है। महिमा ने बताया कि उन्होंने यह बात अपने पेरेंट्स से भी शेयर नहीं किया।

 507 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UP : योगी सरकार प्रदेश के अफसरों से लेगी बंगला, गाड़ी, बैंक बैलेंस का हिसाब, स्पैरो यूपी पोर्टल हो गया है तैयार

Thu Jun 9 , 2022
Spread the loveUP : योगी आदित्‍यनाथ सरकार 2.0 यूपी में भ्रष्‍टाचार पर अंकुश लगाने का अभियान चला रही है। इसी के तहत मंत्रियों से हर साल अपनी और अपने परिवार के सदस्‍यों की सम्‍पत्ति का ब्‍योरा देने के कहा गया है। मंत्रियों के साथ सरकार ने पीसीएस अधिकारियों के लिए […]

You May Like