America के वर्जीनिया स्थित वॉलमार्ट में मैनेजर ने की अंधाधुंध गोलीबारी, 10 की मौत, खुद को भी मारी गोली

Spread the love

अमेरिका के वर्जीनिया में मंगलवार को वॉलमार्ट में मास फायरिंग की घटना हुई। वॉलमार्ट स्टोर में देर रात हुई इस फायरिंग में 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। एक चश्मदीद ने बताया कि स्टोर के एक मैनेजर ने ही अपने स्टाफ पर गोलियां दागनी शुरू कर दीं। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली।

jagran

चेसापीक पुलिस डिपार्टमेंट का कहना है कि करीब 10 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस इमारत की छानबीन कर रही है. पुलिस का मानना ​​है कि शूटर मारा गया है, लेकिन लोगों को अभी इमारत से दूर रहने के लिए कहा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फायरिंग की सूचना देने वाला कॉल मंगलवार रात 10:12 बजे आया.

अभी भी पुलिस फोर्स तैनात

मीडिया आउटलेट WAVY की मिशेल वुल्फ की रिपोर्ट के अनुसार, वॉलमार्ट स्टोर के बाहर अभी भी भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. इसी के साथ 40 से अधिक आपातकालीन वाहनों को भी इमारत के बाहर तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस डिपार्टमेंट ने स्थानीय लोगों से घटनास्थल से दूर रहने के लिए कहा है।

Virginia Shooting Firing in Walmart store death of many people police claim shooter killed अमेरिका के वर्जीनिया में खूनी खेल, वॉलमार्ट स्टोर में फायरिंग से करीब 10 लोगों की मौत की आशंका

‘मैनेजर ने ही कर्मचारियों पर की फायरिंग’

डेलीमेल.कॉम पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि फायरिंग करने वाला शख्स स्टोर का मैनेजर ही था. मैनेजर ब्रेक रूम में घुसा और उसने स्टोर के अन्य कर्मचारियों पर गोलियां चला दीं।

पुलिस ने वॉलमार्ट के आस-पास के इलाके को सील कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

अमेरिका में मास शूटिंग

अमेरिका में मास शूटिंग का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. आए दिन अमेरिका के किसी न किसी शहर से सामूहिक फायरिंग की खबरें आती है. अभी दो दिन पहले ही, कोलोराडो स्प्रिंग्स में एक समलैंगिक नाइट क्लब के अंदर एक बंदूकधारी ने फायरिंग कर दी, जिसमें करीब 5 लोगों की मौत हो गई और 18 घायल हुए।

यह भी पढ़ें : Lucknow : केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के भतीजे ने घर में फांसी लगाकर दी जान

 282 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Delhi के पालम में दिल दहलाने वाली घटना : परिवार में कत्ल करते जिसने देखा उसको मारता गया केशव, तीन घंटे में ले ली चार जान

Wed Nov 23 , 2022
Spread the loveदेशभर से युवाओं के द्वारा गंभीर आपराधिक घटनाओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। श्रद्धा मर्डर के बाद उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के पालम से एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक लड़के ने अपने ही परिवार के चार लोगों की चाकू मारकर हत्या […]

You May Like