Manish Kashyap: चर्चाओं में रहने वाले मनीष कश्यप BJP में हुए शामिल

Spread the love

Manish Kashyap: बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप अक्सर सुर्खियों में बने रहते है। अब इनको लेकर बड़ी सियासी अटकलें सामने आ रही हैं। खबरों के मुताबिक, मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल हो गए है। बताया जा रहा है कि इसके साथ ही बीजेपी नेता मनोज तिवारी मौजूद भी रहे।

बता दे कि मनीष कश्यप को बीजेपी राज्य के स्तर पर कोई बड़ा पद मिल सकता है। वहीं इन गहमागहमी के बीच खुद मनीष कश्यप ने एक भावुक पोस्ट भी किए हैं। मनीष कश्यप ने अपने एक्स हैंडल पर अपनी मां के साथ एक पोस्ट डाला है और लिखा है कि बहुत दिनों बाद माँ के चेहरे पे खुशी। मां खुश हैं तो सब कुछ सही हो जाएगा।

मनीष कश्यप ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

बता दें कि मनीष कश्यप ने पश्चिमी चंपारण से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वह लगातार क्षेत्र में घूम घूमकर लोगों से वोट मांग रहे हैं। वहीं मनीष कश्यप लोगों को भोजपुरी भाषा में ही समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

चनपटिया से विधानसभा चुनाव 2020 में लड़े थे

दरअसल, 2020 में वह बिहार की चनपटिया विधानसभा सीट से भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके थे। हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

मनीष कश्यप जा चुके हैं जेल

गौरतलब है कि मनीष कश्यप फर्जी वीडियो जारी करने के मामले में जेल चले गए थे। दरअसल, पटना पुलिस की विशेष आर्थिक अपराध इकाई ने उनके खिलाफ तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के खिलाफ जारी हिंसा का फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर फैलाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद उनके खिलाफ NSA भी लगा दिया गया था। जिसके बाद से यूपी और बिहार में मनीष कश्यप की खूब चर्चा हुई थी।

यह भी पढ़ें:- Parenting Tips: इन आसान तरीकों से छुड़ाएं बच्चों से मोबाइल की लत

 95 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Kannauj Lok sabha Election: अखिलेश v/s सुब्रत पाठक, अब यूपी के कन्नौज में होगा भारत-PAK मैच

Thu Apr 25 , 2024
Spread the loveKannauj Lok sabha Election: उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट पर आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार सुब्रत पाठक और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अपना नामांकन दाखिल करेंगे। यहां सियासी पारा बढ़ा हुआ है। इस बीच सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव की विचारधारा को पाकिस्तानी […]

You May Like