Manish Sisodia का बड़ा दावा – संदेश आया कि भाजपा में आ जाओ, बंद करा देंगे CBI-ED के केस

Spread the love

Manish Sisodia : दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने हो गई हैं। दोनों ही पार्टियों के नेता लगातार एक-दूसरे पर हमला बोल रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप नेता Manish Sisodia ने सोमवार को एक बार केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि उनके पास भाजपा का मैसेज आया कि बीजेपी में आ जाओ तो सारे CBI-ED के सभी केस बंद करवा देंगे।

Manish Sisodia
Manish Sisodia

दिल्ली के शराब घोटाले में आरोपी Manish Sisodia ने बहुत बड़ा दावा किया है जिसके बाद दिल्ली में सियासी हलचल अचानक से बढ़ गई है। केजरीवाल और सिसोदिया आज गुजरात के दौरे पर जा रहे हैं और उससे पहले मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा है कि उनके पास बीजेपी का संदेश आया है जिसमें AAP को तोड़कर बीजेपी में आने का ऑफर दिया गया है।  सिसोदिया ने दावा किया कि उन्हें ऑफर मिला है कि बीजेपी में आते ही CBI और ED के केस बंद करवा दिए जाएंगे।

CBI team raiding 21 locations simultaneously, read ALLEGATIONS against Manish  Sisodia HERE | India News | Zee News

Manish Sisodia ने लिखा सर कटा लूँगा लेकिन झुकूँगा नहीं –

सिसोदिया ने जो दावा किया उसका उन्होंने जवाब भी दिया और जाति कार्ड खेल दिया। सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं।जो करना है कर लो।’

BJP repeating lies against Sisodia as CBI raids remained complete failure':  AAP on Excise Policy ro- The New Indian Express

सीबीआई ने दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर हुए घोटाले में अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। अब तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी के परिवार से जुड़े लोग जांच एजेंसी की जांच के दायरे में हैं।सीबीआई  सूत्रों के मुताबिक तेलंगाना के व्यापारी और राजनीतिक परिवार से जुड़े लोग सीबीआई के रडार पर हैं। ये एंगल बीजेपी के चौंकाने वाले आरोपों के तुरंत बाद सामने आया कि दिल्ली के एक पॉश होटल में नई आबकारी नीति का सौदा हुआ था, जहां केजरीवाल और Manish Sisodia तेलंगाना के सत्ताधारी राजनीतिक परिवार से जुड़े सदस्यों से मिले थे और आबकारी नीति बनाई गई।

यह भी पढ़ें : जंतर मंतर पर ‘Mahapanchayat’ में आज पहुंच रहे हैं सैकड़ों किसान, पुलिस ने टिकरी बॉर्डर से हटाई नाकेबंदी

 622 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Supreme Court ने AIFF के प्रशासक समिति को किया रद्द, कहा- भारत में होना चाहिए अंडर-17 विश्व कप

Mon Aug 22 , 2022
Spread the loveSupreme Court : केंद्र सरकार ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) पर लगे फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा के प्रतिबंध को हटाने की कवायद के तहत रविवार को उच्चतम न्यायालय में एक आवेदन दाखिल कर प्रशासकों की समिति (सीओए) को हटाने का आग्रह किया जैसा फीफा ने मांग […]

You May Like