IPL 2023 में हुई मैच फिक्सिंग? सटोरी ने किया मोहम्मद सिराज से संपर्क, गेंदबाज ने किया बड़ा खुलासा

Spread the love

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में एक फिक्सिंग का मामला सामने आया है. इस बार यह मामला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से जुड़ा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एक ड्राइवर ने फोन के जरिए मोहम्मद सिराज से संपर्क किया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के अंदर की सूचना देने को कहा’।

Image

हालांकि सिराज ने इसकी सूचना बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट को दे दी है. जिसके बाद अब इस मामले में शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। वहीं शख्स का कहना था कि वह काफी पैसा हार चुका था इसलिए सिराज से मदद मांग रहा था।

IPL 2023 Schedule, Team, Venue, Time Table, PDF, Points Table, Ranking &  Winning Prediction

भ्रष्टाचार को लेकर बीसीसीआई ने एक सख्त आचार संहिता बनाई है. अगर कोई खिलाड़ी या अधिकारी किसी सटोरिए द्वारा संपर्क करने पर बीसीसीआई को सूचना नहीं देता है तो बोर्ड उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकता है।

सिराज ने खुद दी जानकारी

एक खबर के मुताबिक सिराज ने बीसीसीआई की एसीयू को बताया कि उन्हें हैदराबाद में रहने वाले एक बस ड्राइवर ने मैच फिक्स करने की बात कही है. ड्राइवर आईपीएल सट्टेबाजी में पैसा हार गया था, इसलिए उन्होंने ऐसा कहा था. जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई ने इसकी जांच शुरू कर दी और उसे आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

Image

ACU रखती है फिक्सिंग पर नजर

गौरतलब है कि प्रत्येक आईपीएल टीम में एक एसीयू अधिकारी होता है जो उसी होटल में रहता है, जहां पर टीम रहती है. वह खिलाड़ियों की हर एक हरकत पर भी नजर रखता है.  बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को 2021 में निलंबित कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने पिछले सीजन में अपने आईपीएल कार्यकाल के दौरान फिक्सिंग के दौरान अप्रोच किए जाने की सूचना नहीं दी थी. इसका एक नियम यह भी है कि यदि कोई फिक्सिंग करने के अलावा यदि बुकी से बात भी करता है तो भी इसकी जानकारी एसीयू को देनी होती है।

यह भी पढ़ें : BERA-Ek Aghori : 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी यह हॉरर फिल्म, रहस्य और रोमांच से भरपूर है कहानी

 2,615 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of april 20 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

Thu Apr 20 , 2023
Spread the love20 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – जहांदर शाह 1712 में दिल्ली की गद्दी पर बैठा। न्यूयॉर्क ने 1777 में एक स्वतंत्र राज्य के रूप में नया संविधान अपनाया। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 1888 में ओले गिरने से 246 लोगों की मौत। अलबामा और मिसीसीपी में 1920 में आये तूफान […]

You May Like