America में आज हो रहे हैं मध्यावधि चुनाव, ट्रंप-बाइडेन के लिए अग्निपरीक्षा! डोनाल्ड ट्रंप करने वाले हैं बड़ा ऐलान

Spread the love

अमेरिका में आज मिड टर्म इलेक्शन यानी मध्यावधि चुनाव है। ये राष्ट्रपति के चार साल के कार्यकाल के बीच की अवधि में होता है। मिड टर्म इलेक्शन से संसद के दोनों सदनों हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव (लोअर हाउस) और सीनेट (अपर हाउस) के मेंबर्स को चुना जाता है। इसके अलावा राज्यों में गवर्नर का चुनाव भी होता है।

आज हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव की सभी 435 सीटों, सीनेट की 100 में से 35 सीटों और 36 राज्यों के गवर्नर के लिए चुनाव होना है। किसी भी पार्टी को हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव में बहुमत हासिल करने के लिए 218 सीटों पर जीत हासिल करनी होगी।

इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह अगले सप्ताह यानी 15 नवंबर को एक बहुत बड़ी घोषणा करेंगे। डोनाल्ड ट्रम्प ने 2020 में अपनी हार को कभी स्वीकार नहीं किया। महीनों तक यह संकेत दिया कि वे फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति की दौड़ के लिए तैयार है। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप 2024 में व्हाइट हाउस की रेस में शामिल है।

15 नवंबर को करेंगे बड़ा ऐलान

अमेरिका में मध्यावधि चुनावों की पूर्व संध्या पर लोगों को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बहुत ही महत्वपूर्ण, इतना महत्वपूर्ण कि इसे अमेरिका में मध्यावधि चुनाव से भी अलग नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे मंगलवार 15 नवंबर को फ्लोरिडा के पाम बीच में मार-ए-लागो में एक बहुत बड़ी घोषणा करने करने जा रहे हैं।

तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की तैयारी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सीनेट के उम्मीदवार जेडी वेंस के लिए रैली कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि हम चाहते हैं कि आने वाले कल की तैयारी में कोई कमी न आए। ट्रंप तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में कहा है कि वह बहुत जल्दी इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे। मियामी में रविवार रात उन्होंने कहा कि शायद मुझे इसे फिर से करना होगा। उन्होंने कहा ओहियो के महान राज्य में इंतजार करते रहें।

300 उम्मीदवारों का समर्थन

ट्रम्प आगे बढ़ने के लिए उत्सुक रहे हैं। करीब 300 उम्मीदवारों का समर्थन करने के बाद अपेक्षित रिपब्लिकन जीत के साथ-साथ फ्लोरिडा सरकार रॉन डीसेंटिस और अन्य लोगों ने संकेत दिया है कि वे दौड़ेंगे। दरअसल, ट्रम्प की घोषणा की तारीख 15 नवंबर उसी दिन पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस एक पुस्तक का विमोचन करेंगे, जिसे उनके अपने संभावित अभियान रोलआउट के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें : इस साल का आखिरी चन्द्रग्रहण आज, जानें इससे जुड़ी अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारियां

 251 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Forbes ने जारी की टॉप 20 एशियाई महिला उद्यमियों की सूची, इसमें तीन भारतीय नाम भी शामिल

Tue Nov 8 , 2022
Spread the loveफोर्ब्स के नवंबर अंक में प्रकाशित 20 एशियाई महिला उद्यमियों की सूची में तीन भारतीयों को शामिल किया गया है। इस सूची में उन महिलाओं को शामिल किया गया, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के चलते पैदा हुई अनिश्चितता के बीच अपने कारोबार को बढ़ाने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की। […]

You May Like