मोदी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास पर वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट में करेगी 50 फीसदी का इजाफा, ग्रामीण रोजगार पर होगा जोर

Spread the love

सरकार अगले वित्त वर्ष के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जा रहे कल्याणकारी कार्यक्रमों पर होने वाले खर्च  को लगभग 50 फीसदी बढ़ाकर 2 लाख करोड़ रुपये तक कर सकती है। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार का न केवल रोजगार बढाने पर जोर है ब​ल्कि किफायती आवास (affordable housing) को बढ़ावा देने पर भी वह ध्यान दे रही है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2023/24 के लिए  अंतिम पूर्ण बजट अगले साल 1 फरवरी को  पेश कर सकती है।

भारत में वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से से शुरू होकर  31 मार्च तक चलता है। रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय को  1.36 लाख करोड़ रुपये रुपये आवंटित किए थे, लेकिन यह बढकर 1.60 लाख करोड़ रुपये  से अधिक हो सकता है। बढी हुई रा​शि का उपयोग कोरोना महामारी के मद्देनजर ग्रामीण अर्थव्यवस्था  में आई सुस्ती को दूर करने के लिए किया जा सकता है।

ग्रामीण इलाकों में रोजगार की गारंटी देने वाली मनरेगा योजना के लिए इस साल के बजट में सिर्फ 73,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। जिसे बाद में बढाकर 98,000 करोड़ रुपये कर दिया गया। ग्रामीण विकास मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सरकार मनरेगा योजना  पर अब तक 632.6 अरब रुपये खर्च कर चुकी है।

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के अधिकांश महीनों में ग्रामीण बेरोजगारी दर 7 फीसदी से ऊपर रही है।

यह भी पढ़ें : Pankaj Tripathi हर बार क्यों रिजेक्ट कर देते हैं साउथ की फिल्मों का ऑफर? बताई यह वजह

 304 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

FIFA World Cup 2022 : लियोनेल मेस्सी की टीम Argentina ने हार से की शुरुआत, प्वाइंट्स टेबल में जानें सारी डिटेल, कौन सा देश किस नंबर पर

Wed Nov 23 , 2022
Spread the loveफीफा वर्ल्ड कप 2022 का रोमांच चरम पर है। टूर्नामेंट का आगाज 20 नवंबर से कतर में हुआ, जबकि खिताबी मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट जीतने के लिए ब्राजील, इंग्लैंड, फ्रांस और अर्जेंटीना को फेवरिट माना जा रहा है। इस सीजन की शुरुआत में […]

You May Like