MP : पूर्व कांग्रेस मंत्री राजा पटेरिया गिरफ्तार, पीएम मोदी को लेकर दिया था विवादित बयान

Spread the love

पीएम Narendra Modi पर कथित विवादित टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को पन्ना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. पटेरिया को मध्य प्रदेश के दमोह के हट्टा से सुबह करीब 5.30 बजे गिरफ्तार किया गया. पीएम मोदी पर दिए विवादित बयान के बाद राजनीतिक जगत में हलचल मच गई थी. हालांकि, मामले को बढ़ता देख पटेरिया ने इसे लेकर सफाई भी दी लेकिन इसके बाद भी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं कि उन्होंने आखिर पीएम मोदी को लेकर क्या कहा था।

राजा पटेरिया के बयान के बाद मचा है बवाल

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने पन्ना में ‘पीएम की हत्या’ की बात कहकर बवाल खड़ा कर दिया है. भाजपा नेताओं ने उनके इस बयान की कड़ी निंदा की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा तक ने इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है।

MP News: पीएम की हत्या वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक राजा पटेरिया के बयान  से भारी बवाल, FIR के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कार्यकर्ताओं से यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो. उनके इस वीडियो को भाजपा नेता राजपाल सिंह सिसौदिया ने आज सुबह ट्वीट किया है।

कांग्रेस ने भी पटेरिया के बयान की निंदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इस तरह के बयान पर भाजपा की ओर से तीखी आलोचना की जा रही है. वहीं कांग्रेस नेताओं ने भी उनके इस बयान की निंदा की है. इसके पहले भी पटेरिया भाजपा पर तीखे हमले करते रहे हैं. अपने इस बयान पर राजा पटेरिया का कहना है कि मैंने हत्या करने की बात नहीं कही, बल्कि अगले चुनाव में मोदी को हराने की बात कही है. फ्लो में हो जाता है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने ट्वीट कर कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना करता हूं. आज प्रदेश में एक नेता का कथित वीडिया प्रसारित हो रहा है, यदि उसमें तनिक भी सच्चाई है तो हम ऐसे बयान की कड़ी निंदा करते हैं।

कौन हैं राजा पटेरिया?

मूल तौर पर मध्यप्रदेश के खजुराहो के निवासी राजा पटेरिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. दिग्गविजय सिंह की सरकार में पटेरिया 1998 से लेकर 2003 में सरकार जाने तक उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री रहे हैं. हालंकि बीते कई वर्षों से पटेरिया राज्य की राजनीति में पर्दे के पीछे से काम करते हुए दिखाई दिए हैं।

यह भी पढ़ें : Arunachal Pradesh के तवांग में झड़प पर रक्षामंत्री राजनाथ बोले- PLA ने की हाथापाई, चीन को हमारी सेना ने पीछे जाने पर किया मजबूर

 285 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Uttar Pradesh : Girlfriend से मिलने गए Boyfriend की गला रेतकर हत्या, युवती के पिता समेत 3 भाई गिरफ्तार

Tue Dec 13 , 2022
Spread the loveयूपी के मेरठ जिले के एक गांव में ऑनर किलिंग में 22 वर्षीय एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मामले में आरोपियों की पहचान श्री राम, तिलक, संजय और सोनू के रूप में हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) राम अर्ज ने कहा कि 10 दिसंबर […]

You May Like