MP को मिली पहली वंदेभारत एक्सप्रेस, क्या आपको पता है कि कहां से होती है रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई?

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (1 अप्रैल, 2023) को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई लोग मौजूद रहे। ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘आज मध्यप्रदेश को अपनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली है। इससे भोपाल और दिल्ली का सफर और तेज हो जाएगा।

Image

देश में हर रोज करोड़ों यात्री रेल के जरिए यात्राएं करते हैं. रेलवे से यात्रा करना काफी सरल और सस्ता भी पड़ता है. साथ ही लोग लंबी दूरी की यात्रा भी रेलवे के जरिए आसानी से पूरी कर सकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि रेलवे की ज्यादा कमाई यात्रियों से नहीं होती है।

Indian Railways earned over Rs 2,500 cr through scrap scale till Sept 2022  - BusinessToday

रेलवे के कमाई के कई साधन है. रेलवे यात्रियों के यातायात के लिए जाना जाता है लेकिन यात्रियों से रेलवे को सिर्फ 20 फीसदी कमाई ही हो पाती है. ऐसे में आपको जानकार हैरानी होगी कि बाकी की कमाई रेलवे के पास आती कहां है? ऐसे में आइए जानते हैं कि रेलवे की कमाई आखिर कहां से होती है…

माल ढुलाई

दरअसल, यात्रियों के सफर के साथ ही रेलवे का दूसरा काम माल ढुलाई का भी रहता है. रेलवे को ज्यादा आमदनी माल ढुलाई से ही होती है. एक आंकड़े के मुताबिक रेलवे से रोजाना करीब 2 करोड़ से ज्यादा यात्री यात्रा करते हैं तो वहीं 9 हजार से ज्यादा मालगाड़ियां हर रोज चलती है।

Siemens Mobility awarded a €3 billion project in India – largest locomotive  order in company history | Press | Company | Siemens

यहां से होती है कमाई

भारतीय रेलवे दुनिया के बड़े रेलवे नेटवर्क में शामिल है. ऐसे में रेलवे के रखरखाव में काफी ज्यादा खर्चा आता है. इस खर्चे को पूरे करने के लिए रेलवे को कमाई की जरूरत भी पड़ती है. वहीं वाणिज्य मंत्रालय के सरकारी ट्रस्ट इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन की रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में यात्री किराए से रेलवे की कमाई का हिस्सा 20.2 फीसदी रहा. वहीं मालभाड़े से कमाई का हिस्सा 75.2 फीसदी था. इसके अलावा अन्य 4.6 फीसदी कमाई का हिस्सा अन्य स्त्रोतों से हुआ, जिसमें कबाड़ आदि की बिक्री भी शामिल है।

यह भी पढ़ें : America के Georgia राज्य ने हिंदू धर्म को बताया सबसे पुराना, असेंबली में पास किया हिंदूफोबिया के खिलाफ निंदा प्रस्ताव

 241 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of april 2nd : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

Sun Apr 2 , 2023
Spread the loveHistory of april 2nd : 2 अप्रॅल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – इटली के जेनोआ क्षेत्र से यहूदियों को 1559 में निकाला गया। मुगल शासक अकबर ने 1679 में जजिया कर समाप्त किया। ब्रिटिश पंजाब की 1849 में स्थापना हुई। लॉस एंजिल्‍स में 1902 में पहला मोशन पिक्‍चर थियेटर खुला। मिस्र की राजधानी काहिरा […]

You May Like