पान मसाला का ऐड करने वाले अभिनेताओं पर भड़के मुकेश खन्ना, कहा- ऐसे लोगों को थप्पड़ मारने का मन करता है..

Spread the love

शक्तिमान फेम एक्टर मुकेश खन्ना अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने विमल पान मसाला का विज्ञापन करने वाले एक्टर्स पर भी गुस्सा जाहिर किया है। विमल इलाइची के विज्ञापन को लेकर मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर भड़ास निकाली है। इसके अलावा उन्होंने ट्विटर पर भी इसका पोस्टर शेयर करते हुए ऐसे विज्ञापन करने वाले एक्टर्स को थप्पड़ मारने की बात कही है।

Mukesh Khanna says #MeToo problem happened jab auraton ne kaam karna shuru kiya. Twitter blasts him - Movies News

यूट्यूब पर निकाली भड़ास

वीडियो में भी एक्टर ऐसी ही बात कर रहे हैं। वो कह रहे हैं कि ”कितना अच्छा लगता है जब कोई तुम्हें प्रणाम करता है, कितना अच्छा लगता है जब कोई तुम्हें आदाब करता है। लेकिन कभी आपको किसी के प्रणाम या आदाब करने पर गुस्सा आया? मुझे आता है गुस्सा, मुझे गुस्सा भी आता है मुझे चिंता भी होती है। अब आप पूछेंगे कि किसी के प्रणाम या आदाब करने से आपको क्या तकलीफ है।

Mukesh Khanna - IMDb

आगे उन्होंने कहा कि ”प्रॉब्लम मुझे उस आदाब से है जो हमारी सो कॉल्ड बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े-बड़े स्टार्स टेलीविजन की स्क्रीन पर आकर आदाब करते हैं। ऊपर से केसरी शब्द कहते हैं। वो भी एक एक्टर नहीं, तीन-तीन एक्टर्स। अब तो मैं उनके नाम खुलेआम ले सकता हूं।”

एक्टर ने कहा कि कोई क्यों नहीं संज्ञान लेता। क्योंकि आप जुबां केसरी, उस ब्रांड की सुपारी नहीं बल्कि गुटखा प्रमोट कर रहे हैं। एक्टर ने कहा,”पहले अजय देवगन जी किया करते थे, बहुत अच्छे एक्टर हैं, सुलझे हुए इंसान हैं। मुझे पता नहीं क्यों उन्होंने इस विज्ञापन को हां बोला। जबकि हर इस लेवल के आर्टिस्ट को सोच समझकर विज्ञापन करने चाहिए। क्योंकि उनकी बात को हजारों नहीं लाखों लोग सुनते हैं।”

अक्षय कुमार, अजय देवगन और शाहरुख खान पर कसा शिकंजा

Trending news: BJP leaders furious over Akshay Kumar, Shahrukh and Ajay Devgan's tobacco ad, told PM Modi – are they worthy of Padma Shri? - Hindustan News Hub

”बड़ी खूबसूरती से बहुत खर्च करके एड बनाया जाता है। जिसमें बहुत कलात्मक तरीके से केसर उड़ाया जाता है। फिर वो आकर बड़े अंदाज में आदाब करते हैं। मुझे वहीं से गुस्सा शुरू हुआ था, लेकिन गुस्सा मेरा तब बड़ गया जब शाहरुख खान भी उसमें जुड़ गए। एक दूसरे सुपर स्टार। उसके बाद गुस्सा और बढ़ गया जब इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर कहलाए जाने वाले अक्षय कुमार भी उसमें जुड़ गए। उनको पता है कि भले ही एड सुपारी की, लेकिन वो सुपारी की एड नहीं है। आप गुटखे की एड कर रहे हो। ये तरीका कई लोग अपना चुका है। सोडा के नाम पर विस्की के एड किए गए हैं।

क्या पैसा ही सब कुछ हैं ?

मुकेश खन्ना बोले- क्या पैसा ही सब कुछ होता है. इन स्टार्स के लिए ये करोड़ों का अमाउंट कुछ नहीं होना चाहिए. आप सेलेब्स हैं लोग आपको फॉलो करते हैं। स्टार्स को ऐसी ऐड को नकारना चाहिए. आप करोड़ों लोगों को अच्छा मैसेज दें. पैसा कमाने के और भी तरीके हैं. कुछ ऐसा करो कि लोग आपसे प्रेरित हो।  मुकेश ने बताया कि वे सालों से ऐसे ऐड्स को नापसंद करते आए हैं ।

यह भी पढ़ें : कलम और आवाज के जादूगर भूपेन हजारिका ने बाँलीवुड के दिये बेहतरीन नगमें

 562 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रात में जल्दी सोने के हैं हजारों फायदे

Thu Sep 8 , 2022
Spread the loveकुछ लोगों को रात को सोने से पहले मोबाइल में लगे रहने की गंदी आदत होती है। आपको बता दें कि यह आदत आपको बीमार कर सकती है। जाहिर है देर रात तक मोबाइल का इस्तेमाल करने से नींद बाधित होती है जिससे आप अगली सुबह चिड़चिड़ापन, आंखों […]

You May Like