NED vs NEP: खराब फील्डिंग से हारा नेपाल, बल्लेबाजों ने भी कटाई नाक

Spread the love

NED vs NEP: 4 जून यानी कल खेले गए नेपाल बनाम नीदरलैंड मैच में टिम प्रिंगल और लोगन वैन बीक की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद मैक्स ओ’डाउड नाबाद 54 रनों शानदार पारी की मदद से नीदरलैंड्स ने नेपाल को 6 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की पारी डावांडोल नजर आयी और पूरी टीम 19.2 ओवर में 106 रन पर पवेलियन लौट गयी। इसके बाद नीदरलैंड ने 18 .4 ओवर में चार विकेट पर 109 रन बनाकर इस जीत से दो अंक हासिल किए।

ओ’डाउड ने 48 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और एक छक्का लगाने के साथ ही एक छोर संभाले रखा। नेपाल के लिए सोमपाल कामी, दीपेंद्र सिंह ऐरी और अविनाश बोहरा ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का बचाव करने उतरी नेपाल की फील्डिंग भी बहुत खराब रही। जो की शायद नेपाल की हार सबसे बड़ा कारण रहा खिलाड़ियों ने कई आसान कैच छोड़े।

जबकि अगर बात की जाये प्रदर्शन की तो मैन ऑफ द मैच प्रिंगल ने 20 रन देकर तीन जबकि वैन बीक ने 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए। पॉल वैन मीकरेन और बास डलीडे को दो-दो सफलता मिली। नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को उनके गेंदबाजों ने पूरी तरह सही साबित किया और लगातार अंतराल पर विकेट चटकाते रहे और यही कारण रहा की नेपाल सिर्फ 106 रन ही बना सका। नेपाल की ओर से कप्तान रोहित पौडेल ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। उन्होंने 37 गेंद की पारी में पांच चौके लगाये। जबकि निचले क्रम में करण केसी (17) और गुलशन झा (14) ने दोहरे अंक में रन बनाकर टीम के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की भी शुरुवात ख़राब रही और दूसरे ओवर में ही माइकल लेविट (एक) के निजी सकते पर आउट हो गए। वह सोमपाल कामी का शिकार बने। ओ’डाउड और विक्रमजीत सिंह (22) ने इसके बाद संभाल कर बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में टीम के स्कोर को एक विकेट पर 36 रन तक पहुंचाया। दीपेंद्र ने नौवें ओवर में विक्रमजीत को एलबीडबल्यू कर दूसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी को तोड़ा। ओ’डाउड को इसके बाद साइब्रैंड एंगलब्रेक्त (14) का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 12वें ओवर में गुलशन के खिलाफ चौका लगाकर रनगति को तेज करने की कोशिश की लेकिन 14वें ओवर में दुर्भग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। बोहरा (पांच) ने कप्तान स्कॉट एडवर्ड को चलता कर नीदरलैंड पर एक बार फिर दबाव बना दिया।

ओ’डाउड ने संभाले रखा नीदरलैंड्स के लिए मोर्चा

नेपाल के 107 रन के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी नीदरलैंड के विकेट भले ही ;लगातार अंतराल पर गिरते रहे पर ’डाउड ने एक छोर संभाले रखा और 19वे ओवर गेंदबाज बोहरा के खिलाफ ओवर में लगातार गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर 47 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। डलीडे ने इसी ओवर में चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी। इससे पहले प्रिंगल ने पारी के दूसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज आसिफ शेख (चार) को चलता किया। वैन बीक ने चौथे ओवर में अपनी पहली गेंद कुशल भुर्तेल (सात) को एलबीडबल्यू कर नेपाल को दूसरा झटका दिया। कप्तान पौडेल और अनिल शाह ने तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियों से जूझने की कोशिश की लेकिन प्रिंगल ने साह की 12 गेंद में 11 रन की पारी को वैन बीक के हाथों कैच कराकर खत्म किया। कुशल मल्ला (नौ) और दीपेंद्र (एक) के आउट होने से नेपाल ने 11वें ओवर में 53 रन पर पांच विकेट गंवा दिए।

यह भी पढ़ें:- Ayodhya Lok Sabha chunav Result 2024: अयोध्या क्यों हार गई बीजेपी?, जानें हार का सबसे बड़ा कारण

 51 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Yogi Adityanath Birthday: इस तरह पीएम ने सीएम योगी को दी जन्मदिन की बधाई, कही ये बात

Wed Jun 5 , 2024
Spread the loveYogi Adityanath Birthday: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इस बार एनडीए को जितनी उम्मीद थी उसके हिसाब से निराशा हाथ लगी। कहीं ना कहीं एग्जिट पोल को भी इस बार गलत साबित होना पड़ा, क्योंकि जो दिखाया गया था नतीजा उससे अलग ही सामने […]

You May Like