Azamgarh लाेकसभा सीट के लिए वोट मांग रहे निरहुआ, भोजपुरी स्टार का पोस्टर हो रहा वायरल

Spread the love

Azamgarh : आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी नेता एवं भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव भले ही हार गए हों। लेकिन निरहुआ ने अखिलेश यादव को 2019 के लोकसभा चुनाव में चुनौती दी थी। यही कारण है कि जब सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने आजमगढ़ सीट छोड़ने का ऐलान कर दिया तब निरहुआ को फिर से सांसद बनने का एक मौका फिर मिल गया है।

Image

हालांकि अभी तक उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। फिर भी भोजपुरी स्टार और आजमगढ़ से पहले कमल निशान पर चुनाव लड़ चुके दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने वोट मांगना शुरू कर दिया है। निरहुआ ने ट्विटर पर पोस्टर जारी करते हुए कमल निशान पर वोट देने की अपील की है।

निरहुआ ने वोट मांगने के लिए पोस्टर किया जारी –

Azamgarh : निरहुआ ने ट्विटर पर पोस्टर जारि करते हुए लिखा, ”जाति धरम ना कवनो भरम ना कवनो मनबढ़ के लिए। कमल के बटन दबईह भैया अपने आजम गढ़ के लिए।” पोस्टर पर भी यही बात लिखी गई है और निरहुआ की तस्वीर लगी है। पोस्टर पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम ओगी आदित्यनाथ और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी देखा जा सकता है।

Azamgarh : 2019 के लोकसभा चुनाव में दिनेश लाल यादव को भाजपा ने आजमगढ़ सीट से चुनाव में उतारा था। लेकिन अखिलेश यादव से मुकाबले में वह 2 लाख 59 हजार 874 मतों से हार गए थे। इससे पहले 2014 में भाजपा प्रत्याशी रमाकांत यादव इस सीट से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से चुनाव हारे थे।

यह भी पढ़ें : Triple Talaq : अप्राकृतिक संबंध बनाने का पत्नी ने किया विरोध तो पति ने दे दिया तीन तलाक

Image

अखिलेश यादव ने करहल सीट से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था। रामपुर के साथ आजमगढ़ में भी उपचुनाव होने जा रहा है। भाजपा और सपा ने अभी तक प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है। इस बीच निरहुआ के पोस्टर को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। अभी यह साफ नहीं है कि पार्टी के इशारे पर उन्होंने पोस्टर जारी किया है या फिर वह अपनी दावेदारी को लेकर प्रेशर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

 446 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ground Breaking Ceremony 3.0 में CM योगी ने कहा 25 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

Fri Jun 3 , 2022
Spread the loveGround Breaking Ceremony 3.0 : भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने सफलता पूर्वक 8 साल पूरे कर लिए हैं। उत्तर प्रदेश में भी भाजपा की 2.0 की पारी शुरू हो चुकी है। आज तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश […]

You May Like