B.ED वालों के लिए Supreme Court पहुंची नीतीश सरकार, जानिए क्या हुआ फैसला ?

Spread the love

Lucknow Desk: बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति का मामला बढ़ता जा रहा है। बता दे कि एक लाख 70 हजार से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति का मामला फिस से कानूनी पचड़े में फंस गया है। दरअसल, बिहार सरकार ने शिक्षक नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है और इसमें B.ed वालों को भी योग्य  बनाने की मांग की है।

बता दे कि यह पूरा मामला B.ed पास शिक्षक अभ्यर्थियों से जुड़ा है। BPSC यानी बिहार लोक सेवा आयोग ने करीब दो सप्ताह पहले यह तय किया था कि B.ed पास अभ्यर्थी प्राइमरी (पहली से पांचवीं कक्षा) टीचर नहीं बन पाएंगे। उसके बाद शिक्षक भर्ती में शामिल 3 लाख 90 हजार B.ed पास कैंडिडेट्स के रिजल्ट पर रोक लगा दी गई थी।

क्या चाह रही है बिहार सरकार?

दरअसल, बताया जा रहा है कि BPSC ने यह तय किया है कि सिर्फ डीएलएड पास उम्मीदवारों का ही रिजल्ट जारी किया जायेगा। BPSC ने यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कारण लिया है। यहां बताना जरूरी है कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में राजस्थान में शिक्षक बहाली के मामले में प्राइमरी टीचर के लिए बीएड की योग्यता को समाप्त कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उसके फैसले के बाद B.ed डिग्री धारी छात्र प्राइमरी शिक्षक के लिए योग्य नहीं होंगे। सिर्फ BTC या D.ld डिग्री वाले छात्र ही कक्षा पांचवीं तक पढ़ाने के लिए पात्र माने जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट का फैसला तब आया था जब बिहार में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया चल रही थी।

पटना हाईकोर्ट ने खारिज की बिहार सरकार की दलील

इस बीच यह मामला पटना हाईकोर्ट में भी पहुंचा। पटना हाईकोर्ट में बिहार सरकार ने दलील दी थी कि बीएड वालों को प्राइमरी टीचर नहीं बनाने का सुप्रीम कोर्ट का फैसला बिहार के संबंध में नहीं है। बिहार सरकार ने दलील दी कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि बिहार में ये आदेश लागू होगा या नहीं। इसके बाद 22 सितंबर को पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार की दलील को खारिज कर दिया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला बिहार में भी लागू होगा। इसका मतलब है कि बिहार की शिक्षक नियुक्ति में बीएड पास अभ्यर्थी प्राइमरी टीचर नहीं बन सकेंगे।

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कब होगी?

अब पटना हाईकोर्ट के इसी फैसले को आधार बना कर बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी यानी विशेष अनुमति याचिका दायर की है। इस याचिका में बिहार सरकार की यह मांग है कि उसे बीएड पास अभ्यर्थियों को प्राइमरी टीचर के पद पर नियुक्ति करने की इजाजत दी जाये। हालांकि, अब तक इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कब होगी, इसकी तारीख नहीं आई है। हालांकि, बिहार सरकार के इस कदम से बीएड अभ्यर्थियों को थोड़ी राहत की सांस जरूर मिलेगी, मगर सबकुछ अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिका है।

 302 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Lucknow समेत यूपी के कई जिलों में तेज भूकंप के झटके, 10 सेकेंड तक हिली धरती

Tue Oct 3 , 2023
Spread the loveLucknow Desk: Lucknow Desk: उत्तर भारत के बड़े इलाके में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप के ये झटके करीब 10 सेकेंड तक महसूस किए गए और इमारतें हिलती रहीं। जिसके बाद लोग अपने घरों और दफ्तरों से निकलकर बाहर खुले स्थान पर आ गए। जानकारी के […]

You May Like