Pakistani University में भाई-बहन के संबंध पर पूछा गया अश्लील सवाल, मचा बवाल, उठी सख्त कार्रवाई की मांग

Spread the love

पाकिस्तान में इस्लामाबाद यूनिवर्सिटी ने एक एग्जाम में छात्रों से भाई और बहन के बीच शारीरिक संबंध को लेकर एक सवाल पूछ लिया। यूनिवर्सिटी के इस सवाल पर पाकिस्तान में बवाल मच गया है। कई मशहूर हस्तियों ने इस्लामाबाद स्थित COMSATS विश्वविद्यालय के क्वेश्चन पेपर की आलोचना की है।

The COMSATS University Islamabad (CUI) - Best University in Pakistan

कई मशहूर हस्तियों और छात्र निकायों ने इस्लामाबाद स्थित COMSATS विश्वविद्यालय के प्रश्न पत्र को ‘अश्लील’ करार दिया है। वहीं  कई लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रश्नपत्र के स्क्रीनशॉट साझा करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति से इस मामले पर पूछताछ की मांग की है।

छात्रों को एक प्रश्नपत्र में पैराग्राफ दिया गया था जिसमें जूली और मार्क नामक किरदार के बीच बातचीत थी. उस पैराग्राफ को पढ़कर ” छात्रों को एक निबंध लिखना था. यह पेपर पिछले साल दिसंबर में बैचलर ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (बीईई) के छात्रों को दिया गया था।

पेपर में क्या थी अश्लीलता?

दरअसल पेपर में भाई और बहन की बेच सेक्स करने को लेकर पैरा लिखा हुआ है. जिसे पढ़कर छात्रों को अपना जवाब लिखना था. कहानी कुछ इस तरह है- जूली और मार्क भाई-बहन हैं. वे गर्मी की छुट्टियों में फ्रांस में एक साथ यात्रा कर रहे हैं. एक रात वे समुद्र के किनारे एक केबिन में अकेले रह रहे हैं. वे तय करते हैं कि प्यार करें, यह दिलचस्प और मजेदार होगा. यह उन दोनों के लिए कुछ नया होगा. जूली पहले से ही गर्भनिरोधक गोलियां ले रही थी और मार्क भी कंडोम का इस्तेमाल करता है. वो दोनों प्यार करते हैं लेकिन आगे कभी भी ऐसा नहीं करने का फैसला भी करते हैं. उन्होंने उस रात को एक खास सीक्रेट के तौर पर रखा, जिसने उन्हें एक दूसरे के और ज्यादा करीब ला दिया था.

एग्जाम पेपर में सवाल था कि ऊपर वाला पैराग्राफ पढ़ने के बाद आप क्या सोचते हैं? क्या उन दोनों का एक दूसरे से प्यार करना उचित था?

Image

लोगों की प्रतिक्रिया

अभिनेता और गायक मिशी खान ने ट्विटर पर कहा, “आप को शर्म आनी चाहिए @cuissbc. आपके विश्वविद्यालय को सील कर देना चाहिए और विकृत शिक्षकों को बाहर निकाल देना चाहिए, जिसने भी यह सवाल पूछा है, उसे सलाखों के पीछे होना चाहिए. आपकी यह सवाल पूछने की हिम्मत कैसे हुई?”

वहीं इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) से जुड़े शहरयार बुखारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा,” पाकिस्तान के शीर्ष विश्वविद्यालय पाकिस्तान के युवाओं और हमारी संस्कृति और धार्मिक मूल्यों को नष्ट करने के मिशन पर हैं।”

पिछले साल दिसंबर में हुआ था एग्जाम

सोसल मीडिया पर वायरल क्वेश्चन पेपर दिसंबर 2022 का बताया जा रहा है। पिछले साल दिसंबर में बैचलर ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (बीईई) के एग्जाम में ये क्वेश्चन पेपर छात्रों को दिया गया था। क्वेश्चन पेपर के मुताबिक, छात्रों को एक कहानी दी गई थी और फिर उससे संबंधित कुछ सवाल पूछे गए थे।

यह भी पढ़ें : UP Budget 2023 : आजादी के बाद 4 हजार गुना बड़ा हुआ बजट, हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलेगी योगी सरकार, मेट्रो के लिए भी बंपर ऐलान

 329 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तर प्रदेश सरकार का दूसरा बजट हुआ ज़ारी.युवाओं,किसानों और कामगारों के लिए किया बड़ा एलान

Wed Feb 22 , 2023
Spread the love  आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार यानी की योगी सरकार 2.0 नें आज 690242.43 का दूसरा बजट पेश किया है.वहीं बजट की जानकारी वित्त मंत्री ने सदन में दी उन्होने कहा इस बार के बजट में सरकार नें युवाओं महिलाओं किसानों और कामगारों के लिए कई […]

You May Like