जाति प्रमाण पर ओपी राजभर का बड़ा बयान

Spread the love

गाजीपुर: यूपी के गाजीपुर में सुभासपा मुखिया ओमप्रकाश राजभर आज अपने जिलाध्यक्ष स्व. राम जी राजभर के पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने जातिवाद खत्म करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम तो जाति विहीन समाज की स्थापना चाहते हैं, हम सरकार से कहना चाहते हैं कि, जिस दिन सरकार तहसीलों से जाति प्रमाण पत्र बनाना बंद कर दे उसी दिन जातिवाद खत्म हो जाएगी।

राजभर ने कहा कि, बाबा साहेब अंबेडकर ने तीन बातें कही थी प्यास नहीं तो पानी को किसने बांटा ,शिक्षा को किसने बांटा, जाति नहीं तो जाति किसने बनाया। यह तीन बातें बाबा साहेब की हैं। आज देश में दोहरी शिक्षा नीति चल रही है अमीर के बेटे को अलग शिक्षा और गरीब के बेटे को अलग शिक्षा आज शिक्षा को अगर एक कर दो, जिससे अमीर का और गरीब का बेटा भी पढ़ लिख कर कुछ बने। जब नौकरी के लिए एग्जाम देना होता है तो प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाला और सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बेटे का पेपर एक आता है सरकारी वाला फेल हो जाता है और प्राइवेट वाला पास हो जाता है।

ओपी राजभर ने कहा कि, आज मैं दूसरी बार एमएलए बना हूं। विधायक बने हुए 6 साल 1 महीना हो चुका है। 11 करोड़ 12 लाख रुपया गरीबों के लिए इलाज हेतु दिया है। पता कर लीजिएगा अगर मेरी बात गलत होगी तो विधानसभा से इस्तीफा देकर चला जाऊंगा। इसको लेकर विधानसभा के अंदर मुख्यमंत्री को भी करना पड़ा। उन्होंने कहा कि, आवश्यकता उत्पत्ति की जननी है और इस को कोई रोक नहीं सकता है। सरकार बीजेपी की है और हम सोचे कि अपराधियों को बढ़ा देंगे तो नहीं बढ़ा सकते, कल सपा की सरकार होगी। सरकार चाहती है कि प्रदेश में अमन और चैन रहे। यह बात अलग है कि, जब चुनाव आ जाता है तो हर राजनीतिक दल अपनी-अपनी बात करने लगती है।

इस दौरान गाजीपुर के सदर विधायक के द्वारा शाइस्ता परवीन और अफशा अंसारी को अपराधी नहीं होने की बात कही थी। इस पर उन्होंने कहा कि, वह बेहतर जानते होंगे। इसके बारे में हमें जानकारी नहीं है। इस दौरान जब नंद गोपाल नंदी के द्वारा सपा नेता के भाजपा में आगमन को लेकर जंग छेड़ने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, आप लोग सिर्फ मुद्दा भटकाना चाहते हैं, आप लोग किसान मजदूर बेरोजगारी के मुद्दे पर कभी बात नहीं करते हैं कभी इस मुद्दे पर डिबेट नहीं करते हैं।

 213 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पीएम Modi को ऑस्ट्रेलिया में मिला स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे धर्मनिरपेक्ष और प्रगतिशील प्रधानमंत्री होने का सम्मान, NID प्रमुख ने की तारीफ

Mon Apr 24 , 2023
Spread the loveरविवार को ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न के बंजिल पैलेस में आयोजित विश्व सद्भावना कार्यक्रम में, एनआईडी फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सतनाम सिंह संधू ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की “सबसे प्रगतिशील और धर्मनिरपेक्ष” होने की सराहना की। स्वतंत्र भारत के इतिहास में पीएम। संधू ने ‘हार्टफेल्ट लेगेसी टू द […]

You May Like