Pakistan के हिंदू सांसद का छलका दर्द- मुस्लिम सांसद कहते हैं, कलमा पढ़ लो और मुसलमान बन जाओ…, वीडियो वायरल

Spread the love

पाकिस्तान के बलूचिस्तान से एक हिंदू सांसद ने अपने संसद के साथियों पर आरोप लगाया है कि वे उनसे हिंदू धर्म परिवर्तन करके मुस्लिम बनने का दबाव बनाते हैं। हिंदू सांसद का आरोप है कि संसद के मुस्लिम सांसद उन्हें कहते हैं कि ‘कलमा पढ़कर मुस्लिम हो जाओ।‘  दानिश का यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पाकिस्तान: हिंदू सांसद दानिश पर कट्टर मजहबी सांसद डाल रहे कन्जर्वन का दबाव

हालांकि, यह पता नहीं चल सका है कि यह वीडियो कब का है। इसके बावजूद एक सांसद के दावे से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान में हिंदुओं के हालात कैसे हैं।

दानिश कुमार ने क्या कहा

दानिश कुमार ने पाकिस्तानी संसद के उच्च सदन सीनेट के स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा, ”सर मैं आपको बताता हूं, यहां पर मेरे दोस्त हैं जो मुझे कहते हैं कि दानिश कुमार कलमा पढ़ लो, मुसलमान हो जा। पहले आप उन शैतानों को जो जकीरादोज हैं, जो मुनाफाखोर हैं, उन्हें मुसलमान बनाएं। फिर दानिश कुमार के ऊपर आकर तबलीग करें। यह रोलिंग है कि जब तक आप उन्हें मुसलमान नहीं बनाते, आप हम पर तबलीग नहीं करेंगे।”

कौन हैं दानिश कुमार

दानिश कुमार पाकिस्तानी राजनेता हैं। वे बलूचिस्तान की प्रांतीय विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं। वर्तमान में वे पाकिस्तानी संसद के उच्च सदन सीनेट के सदस्य हैं। वह 2018 के बलूचिस्तान अवामी पार्टी के टिकट पर पाकिस्तानी आम चुनाव में अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित सीट पर बलूचिस्तान की प्रांतीय विधानसभा के लिए चुने गए थे। वर्तमान में पाकिस्तान की सीनेट के सदस्य हैं।

पाकिस्तान में कितने हिंदू हैं

पाकिस्तान के नेशनल डाटाबेस ऐंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (एनएडीआरए) के आंकड़ों के अनुसार, हिंदुओं की कुल संख्या 22,10,566 है। यह पाकिस्तान की कुल आबादी 18,68,90,601 का महज 1.8 प्रतिशत है। एनएडीआरए ने पिछले साल की रिपोर्ट में बताया है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की आबादी पांच प्रतिशत से कम है। पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समूह है।

यह भी पढ़ें : Tejpratap Yadav से वाराणसी के होटल में बदसलूकी, सामान के साथ निकाला बाहर , जानें क्या है पूरा मामला

 285 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Akanksha Dubey मौत मामले में बड़ा खुलासा, समर सिंह का दावा- दो और लड़कों से थी आकांक्षा की नजदीकी

Sat Apr 8 , 2023
Spread the loveभोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है। आकांक्षा दुबे की हत्या का आरोपी अभिनेता समर सिंह उर्फ समरजीत सिंह ने पुलिस पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। समर सिंह को शुक्रवार, 7 अप्रैल की सुबह गाजियाबाद से गिरफ्तार किया […]

You May Like