जापान के पीएम Fumio Kishida पर फेंका गया पाइप बम, बाल-बाल बचे, जानिए क्‍या होता है पाइप बम

Spread the love

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) शनिवार को वाकायामा शहर में भाषण देने की तैयारी के दौरान ब्लास्ट हो गया है। ब्लास्ट की आवाज सुनने के बाद जापानी पीएम को सुरक्षित वहां से निकला गया। कहा जा रहा है कि एक संदिग्ध ने पीएम की ओर पाइप बम फेंका था। फिलहाल, हमलावर को अरेस्ट कर लिया गया है।

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को उनकी सुरक्षा में तैनात जवानों ने तुरंत वहां से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. जब किशिदा भाषण दे रहे थे, तो किसी ने उनपर स्मोक या पाइप बम से हमला किया. इस पर उनके सुरक्षागार्डों ने सुरक्षा घेरा बनाया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया।

Image

इस मामले में पश्चिमी जापान के वाकायामा में एक बंदरगाह पर एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है. बलास्ट के बाद चारों तरफ धुआं-धुआं हो गया था. घटना के बाद से पाइप बम काफी चर्चा में है. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर ये नया हथियार, पाइप बम क्या है और इसे कैसे बनाया जाता है?

Image

क्या है पाइप बम

पाइप बम एक तरह की इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED)है. इसमें एक पाइप में विस्फोटक पदार्थ भरे होते हैं और पाइप को दोनों ही सिरों पर से सील कर दिया जाता है. कई रिपोर्ट्स मुताबिक, यह बम दक्षिण एशिया में सक्रिय पाकिस्तानी आतंकी संगठन उपयोग में लाते हैं. पाइप बम से आतंकी भारतीय सेना पर भी कई बार हमले कर चुके हैं।

Japan pm kishida attacked know what is pipe bomb and how dangerous is it आखिर क्या होता है पाइप बम,जिससे जापान के पीएम पर हुआ हमला! कितना खतरनाक है ये हथियार?

शिंजो आबे पर भी भाषण के दौरान हमला कर की गई थी हत्या

बता दें कि 9 महीने पहले पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (67) पर भाषण के दौरान ही गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी। हमलावर ने बीते साल 8 जुलाई को वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के दौरान शिंजो आबे नारा शहर में भाषण दे रहे थे, उसी समय हमलावर ने फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें : केन्द्र सरकार का ऐतिहासिक फैसला! हिंदी-अंग्रेजी के अलावा इन 13 भाषाओं में भी होगा CAPF’s कॉन्स्टेबल एग्जाम

 965 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

माफिया अतीक व अशरफ के तीनों हत्यारों की क्राइम कुंडली, परिजनों, पड़ोसियों ने बताया आपराधिक इतिहास!

Sun Apr 16 , 2023
Spread the loveलखनऊ- प्रयागराज मेडिकल कॉलेज में अतीक, अशरफल की हत्या करने वाले तीनों हत्यारोपियों का क्राइम कुंडली पुलिस खंगाल रही है. हत्या करने वाले आरोपियों की पहचान लवलेश तिवारी निवासी बांदा, अरुण मौर्य निवासी हमीरपुर व सनी निवासी कासगंज के रूप में हुई है. तीनों हत्यारोपियों ने अतीक व उसके […]

You May Like