PM Modi: PM Modi ने जमकर की Manmohan Singh की तारीफ, कांग्रेस को ‘काला टीका’…?

Spread the love

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को राज्यसभा में सदस्यों की विदाई पर सदन को संबोधित किया। बता दे कि आज कई सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हैं। संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की।

प्रधानमंत्री ने मनमोहन सिंह की तारीफ की

पीएम मोदी ने भारत के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि जब भी लोकतंत्र की चर्चा होगी, वो बहुत याद आएंगे। मुझे याद है जब वोटिंग के दौरान, ये तय था कि सत्ता पक्ष जीतेगा फिर भी डॉ. मनमोहन सिंह व्हीलचेयर पर सदन में आए और अपना वोट दिया। ये अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सतर्कता का उदाहरण है। सवाल ये नहीं है कि वो किस को ताकत देने आए थे। मैं मानता हूं कि वो लोकतंत्र को ताकत देने आए थे।  मनमोहन सिंह छह बार के सांसद हैं और वे साल 2004-2014 तक देश के 13वें प्रधानमंत्री रहे। पीवी नरसिम्हा की सरकार में मनमोहन सिंह वित्त मंत्री रहे थे और उन्हीं के कार्यकाल के दौरान देश की अर्थव्यवस्था में उदारीकरण का दौर शुरू हुआ।

कांग्रेस के ब्लैक पेपर को बताया ‘काला टीका’

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने सरकार के श्वेत पत्र के जवाब में ब्लैक पेपर लाने का एलान किया है। कांग्रेस का ब्लैक पेपर उनकी सरकार द्वारा किए गए अच्छे कामों के लिए काला टीका है। कुछ विपक्षी सदस्यों के बांह पर काली पट्टी बांधकर आने पर प्रधानमंत्री ने कहा हमने देखा कि राज्यसभा में कुछ सदस्य काले कपड़े पहनकर आए हैं और फैशन परेड चल रही है। प्रधानमंत्री ने राज्यसभा से रिटायर हो रहे सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नई पीढ़ी इनके अनुभव से कुछ सीख लेगी। राज्यसभा से फरवरी से मई के बीच में 68 सदस्य अपना कार्यकाल पूरा कर रिटायर हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें:- Samajwadi Party: स्वामी प्रसाद मौर्य पर भड़के सपा MLA मनोज पांडेय, जानें क्या है वजह ?

 125 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Delhi Metro: गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन की गिरी छत, कई लोग घायल

Thu Feb 8 , 2024
Spread the loveDelhi Metro: देश की राजधानी दिल्ली में गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार को हादसा हो गया। मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म की साइड वॉल का एक हिस्सा गर गया। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत ईलाज के लिए […]

You May Like