पीएम मोदी ने नागपुर मेट्रो का किया उद्घाटन, टिकट खरीद कर की यात्रा

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. सबसे पहले उन्‍होंने नागपुर रेलवे स्‍टेशन से नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से पहले के मुकाबले कम समय में नागपुर से बिलासपुर या फिर बिलासपुर से नागपुर की यात्रा करना संभव हो सकेगा. वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन अन्‍य सुपरफास्‍ट ट्रेनों के मुकाबले ज्‍यादा सुविधायुक्‍त है. इसके बाद पीएम मोदी ने नागपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्‍ट का भी उद्घाटन किया. उन्‍होंने फ्रीडम पार्क से खपरी तक की यात्रा भी की. इस दौरान नागपुर मेट्रो में सवार छात्रों से पीएम मोदी ने बातचीत भी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर मेट्रो के फेज-2 की आधाशिला भी रखी. इस पर 6700 करोड़ रुपये का खर्च आने की संभावना है.

नागपुर मेट्रो से लेकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी, संतरों के शहर  को पीएम मोदी ने दीं ये सौगातें - pm modi flags off nagpur-bilaspur vande  bharat express train, 75

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर और गोवा में हजारों करोड़ की लागत वाली विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के साथ ही कुछ का उद्घाटन भी करेंगे. पीएम मोदी नागपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्‍ट के पहले चरण को लॉन्‍च किया और दूसरे चरण की आधारशिला रखी. पीएम मोदी समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का भी उद्घाटन करेंगे. यह सड़क मार्ग नागपुर को शिरडी से जोड़ेगा. वह AIIMS को भी जनता को समर्पित करेंगे. दूसरी तरफ, गोवा में पीएम मोदी मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के साथ ही अन्‍य परियोजनाओं को भी लॉन्‍च करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रीडम पार्क से खपरी तक नागपुर मेट्रो की सवारी की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. नागपुर में डॉक्‍टर बाबा साहब आंबेडकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद वह सीधे रेलवे स्‍टेशन जाएंगे, जहां पीएम मोदी नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उसे रवाना करेंगे. यह देश की छठवीं वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन होगी. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इसके बाद पीएम मोदी नागपुर मेट्रो के पहले चरण को लॉन्‍च करेंगे. साथ ही दूसरे फेज की आधाशिला भी रखेंगे. पीएम मोदी नागपुर के मिहान इलाके में स्थित एम्‍स को भी देशवासियों को समर्पित करेंगे.

Vande Bharat Express: पीएम मोदी ने नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत ट्रेन को दिखाई  हरी झंडी, नागपुर मेट्रो में की सवारी - Bharat Express Hindi

पीएम मोदी नागपुर में समृद्धि महामार्ग या नागपुर-मुंबई सुपर कम्‍यूनिकेशन एक्‍सप्रेसवे प्रोजेक्‍ट के पहले चरण का उद्घाटन भी करेंगे. 520 किलोमीटर वाली यह सड़क परियोजना नागपुर को शिरडी से जोड़ेगी. दिलचस्‍प है कि पीएम मोदी ने जुलाई 2017 में एम्‍स की आधारशिला रखी थी. अब वह इसका उद्घाटन करेंगे. इस प्रोजेक्‍ट पर 1,575 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की लागत आई है.

 310 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मैनपुरी में अखिलेश बोले- रामपुर में जो चुनाव हुआ वह पुलिस ने लड़ा, वोट नहीं डालने दिया गया

Sun Dec 11 , 2022
Spread the loveमैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारी शिकस्त देने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनता का आभार प्रकट करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। सपा अध्यक्ष ने शनिवार को कहा कि ‘मैं मैनपुरी की जनता का आभार प्रकट करता हूं। अभी […]

You May Like