Guru Dutt के जन्मदिन पर आर बाल्कि ने ‘चुप’ का टीजर किया रिलीज, सनी देओल की दमदार वापसी वहीं सलमान दुलकर बना रहे ‘कागज के फूल’

Spread the love

Guru Dutt : प्यासा जैसी फिल्म बनाने वाले हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्म निर्देशक गुरु दत्त का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर उन्हें सोशल मीडिया के जरिए याद किया जा रहा है। लेकिन इन सबके बीच फिल्ममेकर आर बाल्की ने इसी खास दिन पर अपनी फिल्म ‘चुप’ का टीजर भी रिलीज कर दिया है। उन्होंने इस टीजर के जरिए गुरु दत्त को श्रद्धांजलि दी है, जिसमें सनी देओल और साउथ सुपरस्टार सलमान दुलकर की शानदार एक्टिंग दिखाई दे रही है।

Image

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल पर्दे पर दमदार वापसी करने को तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘चुप: द रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ (Chup: Revenge of The Artist) का टीजर जारी कर दिया गया है। इस फिल्म का निर्देशन आर बाल्की कर रहे हैं। टीजर के साथ यह बताया गया है कि फिल्म बाल्की की तरफ से भारतीय सिनेमा के लेजेंड गुरुदत्त (Guru Dutt) को सलाम करते हुए बनाई गई है। इस फिल्म में सनी देओल के साथ दुलकर सलमान और श्रेया धन्वन्तरी लीड रोल में नजर आएंगी।

Image

Guru Dutt : 37 सेकंड के इस टीजर वीडियो की शुरुआत दुलकर सलमान से होती है। वह जमीन पर बैठकर अखबार काट फूल बनाते नजर आ रहे हैं, साथ ही ‘हैप्पी बर्थडे’ गा रहे हैं। जो देखने में बेशक एक बच्चे की तरह लग रहे है लेकिन उनका स्टाइल एक साइको किलर की तरह है। कागजों के इन फूल से एक गुलदस्ता बनाकर वह श्रेया धन्वन्तरी को भेजते हैं। इसके बाद सनी देओल का गुस्से से भरा गंभीर चेहरा आता है और वह चुप कहते हुए नजर आते हैं।

यह भी पढ़ें : Twitter को खरीदने का प्लान एलन मस्क ने किया रद्द, टेस्ला मालिक को चुकानी पड़ सकती है 1 बिलियन डॉलर की पेनाल्टी

Image

फिल्म के टीजर के बारे में आर बाल्कि ने कहा कि गुरु दत्त की ‘कागज के फूल’ को आज के समय में एक शानदार फिल्म के रूप में देखा जाता है लेकिन ये भी सच है कि जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तब इसे कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था। हमें किसी कलाकार के काम के प्रति अधिक संवेदनशील होना चाहिए। यह भी सच है कि उनके काम के बारे में जो भी लिखा जा रहा है, वह उनके काम के सामने बहुत कम संवेदनशील है।

Image

Guru Dutt : आर बाल्कि के निर्देशन में बनने वाली ‘चुप’ एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सनी देओल और सलमान दुलकर के अलावा, श्रेया नजर आएंगी। टीजर में अभिनेत्री की झलक भी देखने को मिली है। श्रेया को ‘स्कैम 1992’ से मिली है। हालांकि, अब तक इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है। ऐसे में फैंस को इस फिल्म के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।

Image

यह भी पढ़ें : Adani Group की अब होगी टेलीकॉम सेक्टर में एन्ट्री! Airtel और Jio को मिलेगी कड़ी टक्कर

यह भी पढ़ें : Sri Lanka में आर्थिक संकट के बीच देश छोड़कर भागे राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे, प्रदर्शनकारियों ने घेरा राष्ट्रपति आवास

यह भी पढ़ें : Shivpal Yadav ने कहा अखिलेश यादव में नहीं है राजनैतिक परिपक्वता, इससे पहले ओम प्रकाश राजभर ने भी AC कमरे से निकलने की दी थी नसीहत

यह भी पढ़ें : Sadhana Gupta : पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का हुआ निधन, BJP नेता अपर्णा यादव की सास थीं साधना गुप्ता

यह भी पढ़ें : Britain के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा, 48 घंटे में 45 मंत्रियों ने की पार्टी से बगावत, Rishi Sunak बन सकते हैं PM

 512 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Joe Biden ने गर्भपात पर रोक लगाने वाले शासकीय आदेश पर किए हस्ताक्षर, कहा इस फैसले से न हों निराश

Sat Jul 9 , 2022
Spread the loveJoe Biden : शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश में गर्भपात पर रोक लगाने के शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए। हालांकि, उन्होंने गर्भपात के संवैधानिक अधिकार पर रोक लगाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश की आलोचना करते हुए लोगों से इस फैसले से निराश न […]

You May Like