RBI ने लगातार चौथी बार 0.50 फीसदी बढ़ाया रेपो रेट, लोन लेना हुआ महंगा, बढ़ जायेगी की लोन की EMI

Spread the love

भारत में लगातार बढ़ती महंगाई पर काबू पाने और अमेरिका में बढ़ी हुई ब्याज दरों से तालमेल बिठाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (RBI Monetary Policy) ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है। जिसके बाद यह तीन साल के उच्च स्तर 5.9 प्रतिशत पर पहुंच गया है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में की गई वृद्धि से आपके लिए लेना महंगा हो गया है।

अगस्त में भारत में महंगाई की दर 7 फ़ीसदी के करीब रही है जो भारतीय रिजर्व बैंक के दायरे से ऊपर है। भारत की मुद्रा रुपए में पिछले कुछ समय में कमजोरी बढ़ी है, इसे संभालने के लिए भी आरबीआई ने पॉलिसी रेट्स में वृद्धि करने का फैसला किया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि यह बदलाव तुरंत प्रभाव से लागू होंगे। आरबीआई द्वारा इस साल ब्‍याज दरों में की गई यह चौथी वृद्धि है। इससे पहले अगस्‍त 2022 में रेपो रेट में 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी की गई थी और ब्‍याज दरों को 4.90 फीसदी से बढ़ाकर 5.40 फीसदी कर दिया गया था। मई 2022 से अब तक रेपो रेट में 1.90 फीसदी की बढ़ोतरी की जा चुकी है।

 

RBI गवर्नर ने कहा कि मुद्रास्फीति (Inflation) 7 प्रतिशत के आसपास है और वर्ष की दूसरी छमाही में इसके 6 प्रतिशत के आसपास रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, “मुद्रास्फीति दर 6.7 फीसदी रहने का अनुमान है। ऐसे में एमपीसी को मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए सतर्क रहना होगा।” शक्तिकांत दास ने कहा कि पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पादन में सालाना आधार पर 13.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

देश में बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक लगातार ब्‍याज दरें बढ़ा रहा है, लेकिन फिर भी देश में महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक की तय सीमा से ज्‍यादा है। वहीं, आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाने से होम, पर्सनल और कार लोन जैसे लोन की ब्‍याज दरों में इजाफा होगा, जिसके चलते ईएमआई बढ़ जाएगी।

रेपो रेट्स में बढ़ोतरी से कॉस्ट ऑफ बॉरोइंग यानी उधारी की लागत बढ़ जाएगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि रेपो रेट बढ़ने से बैंकों की बॉरोइंग कॉस्ट बढ़ जाएगी। इससे लोन लेना महंगा हो जाएगा। रेपो रेट में किसी भी बदलाव से होम लोन का इंटरेस्ट रेट प्रभावित होता है। होम लोन के अलावा गाड़ियों पर लोन, एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन और बिजनेस लोन भी महंगा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : History of September 30 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 292 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IND VS SA : मोहम्मद सिराज की हुई टीम इंडिया में वापसी, बुमराह हुए साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज से बाहर

Fri Sep 30 , 2022
Spread the loveIND VS SA : भारत और साउथ अफ्रीका की टी20 सीरीज शरू हो चुकी है. इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को शानदार जीत मिली। लेकिन बीते कल सामने आई जानकारी के अनुसार अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चोट के चलते साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर […]

You May Like