जम्मू-कश्मीर में ‘मिशन मोड’ पर सरकार, कश्मीरी पंडितों के लिए बन रहे शानदार आशियाने

Spread the love

जम्मू कश्मीर में जहां एक तरफ चरमपंथी टारगेट किलिंग की कायर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं तो वहीं सरकार और सुरक्षा बल भी मिशन मोड पर हैं। इसी कड़ी में उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में आवासीय क्वार्टरों का निर्माण कार्य जोरों पर है। इसे कश्मीरी पंडित मजदूरों के लिए बनाया जा रहा है।

In A Bid To Save Historic Houseboats In Srinagar Jammu And Kashmir  Government Approves Repair Help Plan For Owners Ann | Jammu Kashmir: कश्मीर  की हाउसबोट और शिकारा कारोबार को मिली संजीवनी, सरकार के इस फैसले से खिले  संचालकों के चेहरे

बारामूला में परियोजना का काम जोरों पर
दरअसल, बारामूला जिले के फतेहपोरा इलाके से न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो के जरिए दिखाया है कि कैसे सरकार इन आवासों का निर्माण तेजी से कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल वहां इस परियोजना की कुल लागत लगभग 42 करोड़ रुपये है। यह नया ट्रांजिट आवास लगभग 320 कश्मीरी पंडित परिवारों को घर देगा।

In Jammu Kashmir, government started Mission Youth for upliftment of youth| Jammu  Kashmir में युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा करेगी सरकार, शुरू किया 'Mission  Youth'| Hindi News, देश

स्थानीय लोग सराहना कर रहे हैं
यह भी बताया गया है कि यह प्रधानमंत्री रोजगार पैकेज के तहत लगे कश्मीरी पंडित कर्मचारियों के पुनर्वास के तहत किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने सरकार के इस कदम की सराहना की। एक स्थानीय युवक ने बताया कि यह बहुत ही अच्छा काम हो रहा है। इसके माध्यम से उन लोगों को रहने का आशियाना मिलेगा जो कभी यहां से भगा दिए गए हैं।

इस परियोजना को आगे भी बढ़ाया जाएगा
फिलहाल अभी यहां यह निर्माण कश्मीरी पंडित मजदूरों के लिए किया जा रहा है। उम्मीद है कि आगे इसे विस्तृत तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा। बारामूला में यह तस्वीर उस समय सामने आई है जब जम्मू कश्मीर के तमाम जिलों में आतंकवादी फिर से सक्रिय नजर आ रहे हैं और आए दिन टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।

 490 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शहबाज शरीफ के बेटे को पाक सुप्रीम कोर्ट से झटका, पंजाब सीएम पद से हटाए गए

Wed Jul 27 , 2022
Spread the loveपाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सीएम पद से प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बेटे हमजा शहबाज को हटा दिया गया है। पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को रद्द कर दिया। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सीएम पद से प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बेटे हमजा शहबाज को […]

You May Like