America में खत्म हुआ गर्भपात का अधिकार, बाइडेन ने कहा सुप्रीम कोर्ट हमें खतरनाक रास्ते पर ले जा रहा

Spread the love

America : गर्भपात के अधिकार को समाप्त करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अमेरिका के प्रमुख राजनीतिक दल रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स में जंग छिड़ गई है।

A Nationwide Attack on the Democratic Party – A Timeline of Events – The  Knight News

रिपब्लिकन ने जहां इस फैसले का स्वागत किया है वहीं डेमोक्रेट्स ने इसकी आलोचना की है। राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को बड़ी गलती करार दिया है।

 

अमरीका में सुप्रीम कोर्ट ने 50 साल पुराने फैसले को पलटते हुए गर्भपात के संवैधानिक संरक्षण के अधिकार को खत्म कर दिया है। इससे पहले अमरीका में महिलाओं को गर्भपात कराने के लिए कानूनी अधिकार दिया गया था, जो अब खत्म हो गया है।

Image

इस फैसले पर रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स हैं दो मत –

America : इसके बाद से पूरे देश का माहौल काफी गर्म हो गया है, जिसको देखते हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश के नाम एक संबोधन किया। इसमें उन्होंने इस फैसले का विरोध कर रहे लोगों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील की।

वहीं एक अन्य रिपब्लिकन नेता केविन मेककर्थी ने कहा कि, प्रत्येक अजन्मा बच्चा अनमोल, असाधारण और सुरक्षा के योग्य है। मैं इस ऐतिहासिक फैसले की सराहना करता हूं, जो अनगिनत निर्दोष लोगों की जान बचाएगा।

Image

जो बाइडेन ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद कहा कि सुप्रीम कोर्ट हमें काफी खतरनाक रास्ते पर ले जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी इसका विरोध कर रहे लोग कानून को अपने हाथ में न ले। देश को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अदालत के फैसले ने अमेरिका को 150 साल पीछे की ओर ढकेल दिया है।

Biden Evacuated After Plane Flies Over Beach Home, US Says "Not An Attack"

America : वहीं अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सुप्रीम कोर्ट के द्वारा गर्भपात के संवैधानिक संरक्षण के अधिकार को खत्म करने पर कहा कि यह सीधे तौर पर निजता का हनन है। इसके साथ ही उन्होंने इसका विरोध करते हुए कहा कि कोर्ट ने केवल 50 साल पुराने आदेश को वापस नहीं लिया है बल्कि इसके द्वारा सीधे तौर पर अमरीकियों की निजी स्वतंत्रता पर हमला किया गया है।

Barack Obama shares his favourite songs from 2021 | The Independent

Amazon, Facebook, Microsoft जैसी दिग्गज कंपनियों ने भी इस फैसले का विरोध किया –

America : गर्भपात के संवैधानिक संरक्षण के अधिकार को खत्म करने के फैसले का अमरीका में विरोध हो रहा है। राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी इस निर्णय का विरोध किया है। वहीं Amazon, Facebook, Microsoft, Netflix, Starbucks, zoom, Citigroup , Levi’s, Gucci, Estee Lauder, Disney, Deutsche Bank, Apple सहित कई कंपनियों ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का विरोध करते हुए महिलाओं का सपोर्ट किया है।

Image

यह भी पढ़ें : Amit Shah ने कहा – मेरी गिरफ्तारी पर भी नहीं हुए थे धरने, PM मोदी ने अकेले सहा गुजरात दंगो के झूठे आरोपों का दर्द

Amazon ने अमरीका में अपने कर्मचारियों से कहा कि वह गर्भपात सेवाओं के साथ अन्य चिकित्सा प्रक्रियाओं से संबंधित खर्चों को 4 हजार डॉलर तक कवर करेगी। वहीं Apple ने भी कर्मचारियों के गर्भपात और इलाज के खर्च वहन करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें : Brijesh Pathak Birthday : छात्र राजनीति से निकलकर कांग्रेस, बसपा होते हुए बीजेपी (डिप्टी सीएम) तक कैसा रहा अब तक का सफर

America : इसके साथ ही इस फैसले का विरोध कर रही सभी कंपनियों ने गर्भपात और उससे जुड़े खर्चों को बीमा के माध्यम से कवर करने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें : History of June 25 : पिछड़ों के मसीहा जिन्होंने दोबारा PM बनने से कर दिया इनकार, जानें आज का इतिहास

यह भी पढ़ें : Akasa Air जुलाई के अंत में भरेगी पहली उड़ान, जानें कब से मिलेगा टिकट

यह भी पढ़ें : Maharashtra में शिवसैनिकों ने सड़कों पर उतरकर की तोड़फोड़, लागू हुई धारा 144, बालासाहेब के नाम पर हो सकता है एकशिंदे के नए गुट का नाम

 439 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Today Panchang : आज है रवि प्रदोष व्रत, पंचांग से जानें शिव पूजा का सबसे उत्तम मुहूर्त

Sun Jun 26 , 2022
Spread the love26 जून, रविवार, 5 आषाढ़ (सौर) शक 1943, 11 आषाढ़ मास प्रविष्टे 2079, 26 जिल्काद सन् हिजरी 1443, आषाढ़ कृष्ण त्रयोदशी रात्रि 3 बजकर 26 मिनट तक उपरांत चतुर्दशी, कृत्तिका नक्षत्र मध्याह्न 1 बजकर 6 मिनट तक उपरांत रोहिणी नक्षत्र, धृति योग प्रात: 5 बजकर 53 मिनट तक पश्चात् […]

You May Like