तुर्की के होटल में भिड़े रूस-यूक्रेन के फुटबॉलर्स, नशे की हालत में चले लात-घूंसे, टूटी हड्डियां

Spread the love

रूस और यूक्रेन के बीच बीते एक साल से युद्ध जारी है। इस वॉर का असर अब खेल पर भी दिख रहा है। तुर्किया के होटल में रूस और यूक्रेन के फुटबॉल प्लेयर्स आपस में लड़ भिड़े। झगड़े में कई खिलाड़ियों की हड्डियां टूट गईं। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते तुर्किये और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद रूसी क्लब शिनिक यारोस्लाव और यूक्रेनी क्लब एफसी मिनाज के खिलाड़ी एक ही होटल में ठहरे हुए थे। विवाद तब छिड़ गया जब मिनाज के खिलाड़ी ने होटल स्टाफ के एक सदस्य से बदतमीजी के बाद रूसी प्लेयर पर टिप्पणी की।

तुर्किए के होटल में रूस और यूक्रेन के अलग-अलग क्लब के फुटबॉल खिलाड़ी एक साथ ठहरे थे. दोनों देशों का तनाव खिलाड़ियों के ऊपर भी नजर आया. कॉरिडोर में दोनों देशों के खिलाड़ी भिड़ गए और एक-दूसरे की जमकर पिटाई की. इस मारपीट में कुछ खिलाड़ियों की हड्डी टूटने की भी खबर है. मारपीट और लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

क्लब खिलाड़ियों के बीच हुई जमकर मारपीट 

रूसी फुटबॉल क्लब शिनिक यारोस्लाव और यूक्रेनी क्लब एफसी मिनाज के खिलाड़ी एक ही होटल में ठहरे हुए थे. बताया जा रहा है कि रूसी खिलाड़ी पर यूक्रेन के किसी खिलाड़ी ने कुछ टिप्पणी औ होटल के स्टाफ के साथ भी कुछ बदतमीजी की गई थी।

इसके बाद कुछ कहासुनी हुई और दोनों ही टीमों के खिलाड़ी आपसे में एक-दूसरे को बुरा-भला कहने लगे और कुछ ही सेकेंड में यह मारपीट में बदल गई. वीडियो में दिख रहा है कि दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे चला रहे हैं।

पहली भी रूस और यूक्रेन के बीच हो चुका है तनाव 

रूस और यूक्रेन की क्लब टीमों का पिछले साल भी यूरोप में सामना हुआ था और उस वक्त भी तनाव की स्थिति बन गई थी. बता दें कि साल 2022 की शुरुआत में रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया था. पिछले एक साल से यह संघर्ष जारी है. रूस के हमला करने की वजह से ही इस साल फीफा वर्ल्ड कप में भी रूसी टीम ने हिस्सा नहीं लिया था. फीफा वर्ल्ड में कुछ फैंस यूक्रेन के समर्थन में पोस्टर और झंडे लेकर जरूर पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें : ब्रिटेन की नई महारानी नहीं पहनेंगी कोहिनूर जड़ा ताज, जानिए Queen Camilla ने क्यों कर दिया इनकार

 284 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of February 17 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

Fri Feb 17 , 2023
Spread the loveHistory of February 17 : 17 फ़रवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – जर्मनी ने 1370 में रुडाउ की लड़ाई में लिथुआनिया को हराया। सिंहगढ़ क़िले को 1670 में छत्रपति शिवाजी महाराज ने मुग़लों से जीता। औरंगज़ेब ने 1698 में जिंजी के क़िले पर कब्ज़ा कर लिया। फ़्रांस के ख़िलाफ़ प्रसिया ने 1813 में जंग […]

You May Like