Madhya Pradesh: विकसित भारत के लिए स्वदेशी ज्ञान पर हुई साइंस कार्यशाला

Spread the love

Madhya Pradesh: हमारी दादी माँ, नानी माँ दाल पीसने की परम्परागत घट्टी का हत्था परिधि के पास ही क्यों लगाती थी,स्वयं की घट्टी बनाकर घुमाकर बच्चों ने देख लिया और सीख लिया,आश्चर्य! खाली बोतल देखते ही देखते पिचक गयी और सबने बजायी ताली राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर पिपलोदा के बच्चे बने साक्षी साइंस के कईं प्रयोगों के,स्वयं करके सीखने के साथ इन प्रयोगों के पीछे का साइंस भी समझा। रतलाम द यूनिक सोशल एंड वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान संचारक गजेंद्र सिंह राठौर की साइंस कार्यशाला हुई।

विकसित भारत के लिए स्वदेशी ज्ञान पर हुई साइंस कार्यशाला

विज्ञान संचारक गजेन्द्र सिंह राठौर के मार्गदर्शन में 60 से अधिक स्कूली विद्यार्थियों ने  विज्ञान आधारित ज्ञान को स्वयं मॉडल बनाकर,गतिविधि करके सीखा।

किस तरह के किये प्रयोग

डोरी पर दौड़ता राकेट,खारे पानी मे तैरने और घनत्व का संबध,फव्वारे पर नाचती गेंद,हैंड पम्प का लंबा हत्था रखने के फायदे पर क्रियात्मक मॉडल द्वारा समझ,वायु दाब के नए और प्रचलित प्रयोग,संवेग और कोणीय संवेग के कांसेप्ट पर मॉडल आधारित गतिविधि,दाब की अवधारणा,द्रव्यमान और भार,रसायनों पर आधारित साइंस,न्यूटन के नियम आदि कई कांसेप्ट पर विद्यार्थियों नवक्रियात्मक रूप से स्वयं करके देखें।

कम या शून्य लागत से की गतिविधियां

प्रयोग की समस्त सामग्री या तो कम लागत की थी या शून्य लागत की घरेलू सामग्री।गुब्बारे,धागा,स्ट्रॉ, कांच के ग्लास,कीप,प्लास्टिक की वेस्ट बॉटल,पुराने फेंकने लायक डिब्बे आदि सामग्री का उपयोग किया गया।

यूनिक क्लब के संयोजक पुनीत जैन ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित गजेंद्र सर की ये कार्यशाला विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और विज्ञान के दृष्टिकोण को जगाने वाली रही।

विद्यार्थियों के अनुभव

कार्यशाला में भाग ले रहे कक्षा 6 के विद्यार्थी नाव्या नोकवाल बताती है कि साइंस एक्टिविटी में कांसेप्ट कैसे पकड़े ये सीखने को मिला।प्रतिभागी छात्र रियांश कक्षा 7 ने बताया है कि रॉकेट के सिद्धांत को समझने का अवसर एक्टिविटी से मिला।यूनिक कान्वेंट के छात्र अरसिन मंसूरी ने संवेग और ऊर्जा संरक्षण पर आधारित प्रयोग को मजेदार बताया। इस कार्यक्रम का संचालन पुनीत जैन तथा आभार अदिति देराश्री ने व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें:- Gujarat News: गुजरात समुद्र तट पर पाकिस्तानी नाव से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद

 105 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Madhya Pradesh: पोरवाल बने प्रोग्रेसिव पेशंस संगठन पिपलोदा के अध्यक्ष पिपलोदा नगर में प्रोग्रेसिव पेंशन नर्स

Thu Feb 29 , 2024
Spread the loveMadhya Pradesh: एसोसिएशन रतलाम अध्यक्ष निर्वाचन की कार्रवाई समस्त सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुई निर्वाचन प्रक्रिया में नए अध्यक्ष के रूप में ओमप्रकाश पोरवाल को निर्वाचित किया गया। पोरवाल के निर्वाचन पर सभी पेंशनर्स एसोसिएशन के साथियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की। इसके अलावा […]

You May Like