Air India की फ्लाइट में महिला को बिच्छू ने मारा डंक, जानें क्या है पूरा मामला

Spread the love

नई दिल्ली: नागपुर से मुंबई जा रही Air India की फ्लाइट में एक महिला यात्री को बिच्छू ने डंक मार दिया है। Air India ने 23 अप्रैल को हुई घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यात्री का इलाज किया गया और अब वह खतरे से बाहर है।

Air India handover See list of in-flight changes as Maharaja gets makeover - India Today

दरअसल,नागपुर-मुंबई फ्लाइट (AI 630) में बिच्छू के पाए जाने का मामला सामने आया।  इस घटना के बाद मुंबई एयरपोर्ट को सूचना भेजी गई फिर डॉक्टर को इलाज के लिए सूचित किया गया। फ्लाइट में किसी यात्री को बिच्छू के डंक मारे जाने का ये दुर्लभ मामला है। जानकारी के अनुसार, विमान के उतरते ही महिला यात्री का तुरंत इलाज किया गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। यात्री के उतरने पर हवाई अड्डे पर डॉक्टर पहुंचे और बाद में अस्पताल में इलाज किया गया और छुट्टी दे दी गई। Air India के एक प्रवक्ता ने कहा ‘हमारे अधिकारी महिला यात्री के साथ अस्पताल गए और डिस्चार्ज होने तक यात्री को हर संभव सहायता की पेशकश की। अब वह खतरों से बाहर है।

Air India के एक अधिकारी ने कहा कि ‘घटना की जानकारी मिलते ही एयर इंडिया की इंजीनियरिंग टीम ने विमान का गहन निरीक्षण किया और कीड़े मारनी वाली दवा छिड़की गई। टीम ने प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया और विमान के पूरी जांच के बाद बिच्छू को ढूंढ निकाला गया।Air India ने कहा, यात्रियों को हुई परेशानी और असुविधा के लिए हमें खेद है।’ इससे पहले भी उड़ती फ्लाइट में सांप और चूहे निकलने की खबरें सामने आ चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: http://MP में टैक्स फ्री हुई ‘The Kerala Story’, CM शिवराज सिंह चौहान ने किया ट्वीट

 551 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गंदे नाले में बहने लगा नोटों का बंडल, Video Viral

Sat May 6 , 2023
Spread the love Video Viral: बिहार के सासाराम से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जहां मुरादाबाद नहर में पानी के साथ-साथ नोट बहते देखे गए, जिसके बाद उस नोट को लूटने के लिए लोग नहर में कूद गए, जिसके बाद वहां लोगों की भारी भीड़ लग गई। […]

You May Like