Ram Mandir: तैयार हो गई रामलला की मूर्ति, जानें कौन सी मूर्ति हुई फाइनल

Spread the love

Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के तैयारियां जोरों पर है। इसी क्रम में राम मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम की कौन प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसका फ़ैसला भी किया जा चुका है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, गर्भगृह में श्यामल मूर्ति विराजमान होगी।

राम मंदिर की नई झलक देखिए, ट्रस्ट ने जारी की ताजा तस्वीरें, जानिए कब होंगे  रामलला के दर्शन | Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra some pictures  depicting proposed Ram Temple in Ayodhya |

वहीं राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि तीन मूर्तिकारो ने अलग-अलग मूर्तिया बनाई है उसमें से एक मूर्ति को स्वीकार कर लिया गया है लेकिन यह तीनों ही मूर्तिया हमारे पास रहेगी। रामलला की यह अचल मूर्ति श्यामल होगी जो कि पैर की अंगुली से लेकर ललाट तक 51 इंच की होगी और इसके ऊपर मुकुट व आभामंडल होगा। डेढ़ टन की और श्यामल पत्थर की इस अचल मूर्ति को 18 जनवरी को अपने आसन पर विभाजित कर दिया जाएगा।

बता दे कि राम मंदिर ट्रस्ट ने रामचरितमानस और वाल्मीकि रामायण में वर्णित भगवान श्री राम के स्वरूप के आधार पर यह निर्णय लिया है। कर्नाटक के पत्थरों से बनाई गई दो श्यामल पत्थरों में से एक मूर्ति श्री राम के गर्भ गृह मंदिर में स्थापित की जाएगी। इसके अलावा जो तीन मूर्तियां बनाई जा रही हैं उसमें से एक गर्भ गृह में स्थापित होगी और बाकी दोनों मूर्तियां मंदिर के दो अलग-अलग स्थल पर स्थापित होंगी।

यह भी पढ़े:- http://Vinod Upadhyay : माफिया विनोद के एनकाउंटर से गुर्गों में मची खलबली

 192 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Madhya Pradesh : विधायक लिखी गाड़ी लेकर घूम रही महिला गिरफ्तार

Sat Jan 6 , 2024
Spread the loveLucknow Desk : खबर अम्बरनाथ से है जहाँ अपनी गाड़ी पर विधायक का स्टिकर लगाकर लोगों को ठगने का काम कर रही एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि वंदना संजय मिश्रा नामक यह फर्जी महिला विधायक अपने दो सहयोगी अभिषेक सिंह व […]

You May Like