चांद की सतह को जल्द छुएगा जापानी लैंडर और अमीरात का रोवर, 30 नवंबर को SpaceX करेगा लॉन्च

Spread the love

ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई निजी कंपनी अपना रोवर चंद्रमा पर भेज रही हो. इसी महीने की 30 तारीख को SpaceX अपने फॉल्कन-9 रॉकेट से टोक्यो की निजी कंपनी ispace का Hakuto-R lander लेकर चांद के लिए निकलेगा. इस लैंडर के साथ ही UAE का एक रोवर भी चांद के लिए रवाना होगा.

ये है चांद की सतह पर जाने वाला Hakuto-R लैंडर (Photo: ispace)

टोक्यो (Tokyo) की कंपनी आईस्पेस (ispace) का हकूतो-आर लैंडर (Hakuto-R lander) जल्द ही चंद्रमा पर भेजा जा रहा है. यह चंद्रमा के एटलस क्रेटर (Atlas Crater) पर सॉफ्ट टचडाउन करेगा. चंद्रमा की सतह पर किसी निजी कंपनी द्वारा ऐसा पहली बार किया जा रहा है.

Lunar Mission Rover RashidHakuto-R को 30 नवंबर को फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से स्पेसएक्स फॉल्कन-9 रॉकेट (SpaceX Falcon 9) से सुबह 3:39 बजे ईएसटी (0839 जीएमटी) पर रवाना किया जाएगा. ये अप्रैल 2023 से पहले चंद्रमा पर पहुंच जाएगा. लैंडिंग के बाद, हाकुटो-आर यूएई (UAE) के एक रोवर- राशिद (Rashid) को तनात करेगा. चार पहियों वाला यह रोवर चंद्रमा पर 14 दिन बिताएगा. इस दौरान ये हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरा, एक थर्मल इमेजर, एक माइक्रोस्कोपिक इमेजर और चंद्रमा की सतह पर विद्युत आवेशों की जांच के लिए डिज़ाइन किए गए प्रोब का इस्तेमाल करेगा.

अभी ये साफ नहीं है कि चांद को छूने वाला Hakuto-R पहला प्राइवेट मिशन होगा या नहीं, क्योंकि स्पेसफ्लाइट नाउ (Spaceflight Now) के लॉन्च कैलेंडर के मुताबिक, नासा (NASA) ने निजी कंपनी इंट्यूएटिव मशीन्स (Intuitive Machines) को अपना नोवा-सी लूनर लैंडर (Nova-C lunar lander) लॉन्च करने का काम सौंपा है, जो मार्च 2023 के लिए निर्धारित है.जबकि, एस्ट्रोबोटिक (Astrobotic) का पेरेग्राइन लूनर लैंडर (Peregrine lunar lander) 2023 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा. इस स्थिति में यह कहना मुश्किल है कि इनमें से कौन सी कंपनी चांद पर पहले उतरेगी.

 280 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Mainpuri By Election 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ का आज तीन जिलों का दौरा, मैनपुरी के करहल में करेंगे चुनावी सभा

Mon Nov 28 , 2022
Spread the loveगुजरात (Gujarat Assembly Election 2022) के साथ ही उत्तर प्रदेश में चुनावी मौसम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मिशन मोड में हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गुजरात में थे तो रविवार को अयोध्या (Ayodhya) के बाद अपनी कर्मभूमि गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंच गए। सोमवार को उनका गोरखपुर के साथ ही आगरा और मैनपुरी का […]

You May Like