Anand Sharma और जे पी नड्डा की हुई मुलाकात के बाद अटकलें हुईं तेज, शर्मा! होंगे भाजपा में शामिल?

Spread the love

Anand Sharma : कुछ दिनों पहले राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी का साथ छोड़ दिया था। और समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। वहीं गुजरात में कांग्रेस के युवा नेता रहे हार्दिक पटेल ने भी पार्टी से किनारा करते हुए बीजेपी की नाव में सवार हो चुके हैं। इससे पहले आपको बता दें कि कांग्रेस छोड़कर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बीजेपी में केन्द्रीय मंत्री बन हुए हैं।

BJP में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, कहा- कांग्रेस छोड़ते वक्त दुखी भी  हूं, व्यथित भी - jyotiraditya scindia in bjp madhya pradesh kamalnath  government mlas live updates - AajTak

और अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच मुलाकात के बाद आनंद शर्मा के भाजपा में शामिल होने की खबरें तेज हो गई हैं। जिसे खारिज करते हुए शर्मा ने कहा कि मैं इस अफवाह को सम्मानित करूंगा।

Congress leader Anand Sharma on the brink to join BJP? Speculations thicken

दोनों ही नेता हिमाचल प्रदेश से ही ताल्लुक रखते हैं –

Anand Sharma : इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे राजनीतिक दल भले ही अलग-अलग हैं, लेकिन हम और जेपी नड्डा मिलते रहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जे.पी.नड्डा और मैं तो एक ही प्रदेश (हिमाचल प्रदेश) से हैं और एक ही विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं। हमारे बीच सामाजिक और पारिवारिक संबंध भी है।

J P Nadda to chair key Karnataka BJP meet; 2023 Assembly polls likely on  agenda | Deccan Herald

वहीं दोनों के बीच मुलाकात को लेकर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि अगर मुझे उनसे मिलना ही होगा तो मैं खुलकर जाउंगा। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है, हम दोनों भले ही अलग-अलग पार्टी से ताल्लुक रखते हैं। हम दोनों के बीच वैचारिक मतभेद भी हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे बीच कोई व्यक्तिगत विभाजन है।

यह भी पढ़ें : Japan के पूर्व PM शिंजो आबे हार गए जिंदगी की जंग, पूरे देश में शोक की लहर

Anand Sharma : कांग्रेस नेता आनंद शर्मा और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच मुलाकात की खबरों के बाद कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि मुलाकात की खबरों का खंडन कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने किया है, लेकिन इस तरह की खबरों से अटकलों का दौर शुरू हो जाता है।

Congress Chintan Shivir: CWC rejects G-23 proposal to revive parliamentary  board | Latest News India - Hindustan Times

23 अगस्त 2020 को सोनिया गांधी को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पार्टी के 23 वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि नेतृत्व की अनिश्चितता और पार्टी के उतार-चढ़ाव ने कांग्रेस को कमजोर कर दिया है। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा है। G23 ग्रुप ने नेताओं ने कांग्रेस कार्यसमिति सहित सभी स्तरों में चुनाव कराने पर जोर दिया था। इन 23 नेताओं में कपिल सिब्बल का नाम भी शामिल था जो अब कांग्रेस छोड़ चुके हैं।

यह भी पढ़ें : VHP नेता के भड़काऊं बयान – हमारे एक आदमी को मारेंगे तो हम 10 मारेंगे, हेल्पलाइन नंबर भी किया जारी

 552 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राशिफल : ग्रहों की स्थिति मेष, वृष, तुला वालों को करेगी प्रभावित, लाल वस्तु का करें दान

Sat Jul 9 , 2022
Spread the loveग्रहों की स्थिति-मंगल और राहु मेष राशि में हैं। शुक्र वृषभ राशि में हैं। सूर्य और बुध मिथुन राशि में हैं। चंद्रमा और केतु तुला राशि में हैं। शनि कुंभ राशि में और गुरु मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं। राशिफल- मेष-स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित होता दिख रहा […]

You May Like