श्रीलंका संकट: प्रधानमंत्री के निजी आवास में आग लगाने के मामले में 3 लोग गिरफ्तार..

Spread the love

श्रीलंका की पुलिस ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास को एक दिन पहले आग के हवाले करने को लेकर रविवार को 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई. देश में अभूतपूर्व आर्थिक संकट को लेकर आक्रोशित प्रदर्शनकारियों का एक समूह शनिवार को यहां कैम्ब्रिज प्लेस स्थित विक्रमसिंघे के निजी आवास में घुस गया और इसे आग के हवाले कर दिया था.

पुलिस प्रवक्ता एसएसपी निहाल तलदुआ के हवाले से कहा है कि गिरफ्तार किये गये लोगों में माउंट लवीनिया निवासी 19 वर्षीय एक व्यक्ति और गाले निवासी 24 एवं 28 साल के दो व्यक्ति शामिल हैं. उन्होंने कहा कि और गिरफ्तारियां हो सकती हैं, क्योंकि पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है. वेब पोर्टल ‘लंका फर्स्ट’ की खबर के मुताबिक, तलदुआ ने कहा कि संदिग्धों को फिलहाल कोलपेट्टी पुलिस की हिरासत में रखा गया है और उन्हें रविवार शाम तक अदालत में पेश किया जाएगा.

वहीं देश में जारी इस आर्थिक संकट और हिंसक प्रदर्शन के बीच पीएम विक्रमसिंघे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने हाल ही में महिंदा राजपक्षे के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद देश की कमान संभाली थी. श्रीलंका में आर्थिक संकट पिछले कुछ महीनों से जारी है और जनता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. शनिवार को प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग करते हुए मध्य कोलंबो के कड़ी सुरक्षा वाले फोर्ट इलाके में राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास में घुस गए. सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों में दो पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 30 लोग घायल हो गए.

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने शनिवार को कहा था कि वह इस्तीफा देने के इच्छुक हैं ताकि देश में सर्वदलीय सरकार गठित करने के लिये रास्ता बन सके. विक्रमसिंघे ने पार्टी नेताओं से कहा कि वह इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए पद छोड़ने का निर्णय ले रहे हैं कि इस सप्ताह से देशव्यापी ईंधन वितरण दोबारा शुरू किया जाना है, विश्व खाद्य कार्यक्रम के निदेशक इस सप्ताह देश का दौरा करने वाले हैं.

 573 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऑटो रिक्शा में ड्राइवर समेत बैठी थीं 27 सवारियां, गिनती करके पुलिस भी हैरान

Sun Jul 10 , 2022
Spread the loveआमतौर पर आपने मोटरसाइकिल पर दो से ज्यादा सवारियां को बैठता देखा होगा। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑटो के वीडियो ने आम आदमी ही नहीं पुलिस को भी हैरान करके रख दिया। ऑटो में ड्राइवर समेत ठूंठ-ठूंस कर सवारियां भरी थीं। रास्ते में खड़ी पुलिसकर्मी […]

You May Like