‘Star Trek’ की दिवंगत अभिनेत्री Nichelle Nichols को दी जायेगी अनोखी श्रद्धांजलि, उनकी राख करेगी अंतरिक्ष की सैर

Spread the love

हॉलीवुड की जानी-मानी दिवंगत अभिनेत्री निकेल निकोल्स (Nichelle Nichols Ashes) को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी ‘राख’ को अंतरिक्ष में ले जाया जाएगा। 30 जुलाई, 2022 को 89 वर्ष की आयु में ‘स्टार ट्रेक’ (Star Trek) एक्ट्रेस निकेल निकोल्स का निधन हो गया था। उन्हें अमेरिकी नागरिक अधिकार आंदोलन की ऊंचाई पर अश्वेत अभिनेताओं के लिए नस्लीय रूढ़ियों को तोड़ने और हॉलीवुड भूमिकाओं को फिर से परिभाषित करने में मदद करने का श्रेय दिया जाता है। निकेल को लेकर अब खबर आई है कि उनकी राख को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।

Nichelle Nichols
Nichelle Nichols

इसके जरिए उनको साइंस फिक्शन सीरीज में लेफ्टिनेंट न्योता उहुरा के तौर पर उनके यादगार किरदार का सम्मान किया जा सके। उनकी इस सीरीज का नाम ‘स्टार ट्रेक’ (Star Trek) था, जिसमें उन्होंने न्योता उहुरा का किरदार निभाया था। साथ ही इसमें विलियम शटनर (William Shatner) और लियोनार्ड निमोय (Leonard Nimoy) जैसे कलाकार भी नजर आए थे।

Leonard Nimoy, William Shatner, Deforest Kelley, and Nichelle Nichols in  "Operation-Annihilate!" s1 e29 Star Trek TOS 1967 😁🖖 : r/Nimoy

हाल में इस मिशन के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए काइल जॉनसन निकेल (Kyle Johnson Nickel) के बेटे, जो फ्लोरिडा के केप कैनावेरल से प्रस्थान करेंगे, उन्होंने बताया कि ‘मेरा एकमात्र अफसोस ये है कि मैं इस श्रद्धांजलि के वक्त अपनी मां के साथ नहीं रह पाऊंगा’।

Nichelle Nichols को नस्लीय रुढ़ियों को तोड़ने का दिया जाता है श्रेय –

उन्होंने आगे कहा कि ‘मुझे पता है कि वे इस अनूठे अनुभव के लिए गहराई से सम्मानित होंगी और मैं उनके सभी फैंस को अपने विचार, प्यार, यादों से प्रेरित सफलताओं, सपनों और आकांक्षाओं को ईमेल के जरिए जुड़ने की अपील करता हूं!’। बता दें कि निकेल निकोल्स के निधन की घोषणा काइल जॉनसन ने सोशल मीडिया पर एक नोट लिखकर दी थी।

Image

एक्ट्रेस Nichelle Nichols के निधन के बाद हॉलीवुड के कई सारे स्टार ने भावुक नोट साझा कर दुख जताया था। बता दें कि उन्हें अमेरिकी नागरिक अधिकार आंदोलन की ऊंचाई पर अश्वेत अभिनेताओं के लिए नस्लीय रूढ़ियों को तोड़ने और हॉलीवुड भूमिकाओं को फिर से परिभाषित करने में मदद करने का श्रेय दिया जाता है।

यह भी पढ़ें : ऑफिस ऑफ प्राफिट मामले के बीच झारखंड में बढ़ी सियासी हलचल, बैग पैक कर CM Hemant Soren के घर पहुंचे विधायक

 638 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

क्या आपका बैंक भी दे रहा Whatsapp Banking की सुविधा, जानिए कैसे करें अप्लाई

Sat Aug 27 , 2022
Spread the loveWhatsapp Banking : बैंकिंग गतिविधियां रोजमर्रा के जीवन का एक जरूरी हिस्सा हैं। आज से कुछ साल पहले अगर बैंक से जुड़ा कोई छोटा सा भी काम होता था तो लोगों को बैंक जाना पड़ता था, लेकिन अब घर बैठे भी इस तरह ही सुविधाएं मिलने लगी हैं। […]

You May Like