Udhayanidhi Stalin: सनातन के खिलाफ बोलने वाले उदयनिधि स्टालिन को सुप्रीम कोर्ट से फटकार

Spread the love

Udhayanidhi Stalin: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन अक्सर सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान देते रहते है। हाल ही में उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की थी। जिसके बाद उनके खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज कराए गए थे। इन सभी मुकदमों के एक साथ जोड़ने की मांग को लेकर उदयनिधि स्टालिन सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। जहां उन्हें कोर्ट ने फटकार लगी है।

दरअसल, जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस सचिन दत्ता की बेंच ने टिप्पणी करते हुए कहा कि आपने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग किया और अब आप सुप्रीम कोर्ट से राहत मांग रहे हैं। आप आम आदमी नहीं हैं, राजनेता हैं। आपको पता होना चाहिए था कि इस तरह की टिप्पणी का क्या नतीजा होगा।

स्टालिन के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने क्या कहा?

उदयनिधि स्टालिन विवादित बयान के कारण सुर्खियों में रहते है। जिस पर स्टालिन के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि वह दर्ज हुए मुकदमों के तथ्यों पर टिप्पणी नहीं कर रहे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के पहले भी एक ही मामले से जुड़े मुकदमों को साथ जोड़ता रहा है। वहीं स्टालिन के लिए पेश हुए वकील ने सिंघवी ने कहा कि कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार और जम्मू में मुकदमे दर्ज हुए हैं। फिलहाल कोर्ट ने अगले हफ्ते के लिए सुनवाई टाल दी है।

उदयनिधि को मिली सुप्रीम कोर्ट से फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने उदयनिधि से पूछते हुए कहा कि आपने 19 (1) ए और 25 के तहत अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया है। आप जानते हैं कि आपना क्या कहा है? आपके इसके नतीजों का एहसास होना चाहिए था, आप एक मंत्री हैं, कोई आम आदमी नहीं हैं। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सुझाव देते हुए कहा कि उदयनिधि हाई कोर्ट का रुख भी कर सकते हैं। इस पर उदयनिधि के वकील ने कहा कि अगर मुझे कई हाई कोर्ट जाना पड़ा तो मैं बंध जाऊंगा। ये अभियोजन पक्ष के सामने उत्पीड़न होगा। जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई टाल दी है।

उदयनिधि का क्या है बयान ?

दरअसल, डीएमके मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना करते हुए कहा था कि कुछ चीजों का सिर्फ विरोध नहीं होना चाहिए बल्कि उन्हें जड़ से खत्म कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या फिर कोरोना वायरस का विरोध नहीं कर सकते, हमें इसे खत्म करना होगा। इसी तरह हमें सनातन को खत्म करना है।

यह भी पढ़ें:- IPL 2024: IPL 2024 से पहले धोनी की CSK को लगा झटका, जानें CSK का मैच विनर प्लेयर क्यों हो रहा है सीजन से बाहर

 106 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BJP: लालू के बयान पर घमासान, शाह, नड्डा समेत कई बीजेपी नेताओं ने X पर बदला बायो

Mon Mar 4 , 2024
Spread the loveBJP: लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरो पर है। राजनीति पार्टियां एक दूसरे पर जमकर वार कर रही है। इस क्रम में बिहार में पूर्व डीप्टी सीएम तेजस्वी यादव जन विश्वास महारैली कर रहे है। कल यानी रविवार को जन विश्वास महारैली पटना के गांधी मैदान पहुंची जहां पर […]

You May Like