T20 World Cup 2022 : फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड, भारत की दूसरे सेमीफाइनल में शर्मनाक हार

Spread the love

टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में नहीं पहुंची। एडिलेड में गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने इंडिया को 10 विकेट से हराया। भारत ने 169 का टारगेट दिया था। इंग्लैंड के ओपनर्स ने 10 के रनरेट से 16वें ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

इंग्लैंड की एकतरफा जीत …

इंग्लिश ओपनर्स एलेक्स हेल्स ने 183 के स्ट्राइक रेट से 86 बनाए। कप्तान जोस बटलर ने 163 के स्ट्राइक रेट से 80 का स्कोर किया। दोनों ही बल्लेबाजों ने कोई गलती नहीं की और बड़ी ही आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच एडिलेड ओवल में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए। भारत के लिए हार्दिक पंड्या (63) और विराट कोहली (50) ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन सर्वाधिक 3 विकेट झटके। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। दूसरी इनिंग में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजी की ऐसी पिटाई की, जिसे देखकर यह लगा ही नहीं कि टीम इंडिया किसी भी तरह से फाइनल तक पहुंचने की तैयारी से मैदान में उतरी थी।

यह भी पढ़ें : Afghanistan : अफगानी महिलाओं के पार्क और मेले में जाने पर तालिबान ने लगाए प्रतिबंध

 413 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

क्या होते हैं ग्रीन बॉन्ड, भारत में जल्द जारी होने वाले हैं 16,000 करोड़ के बॉन्ड

Thu Nov 10 , 2022
Spread the loveवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के पहले सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड फ्रेमवर्क (Sovereign Green Bonds Framework) को मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के साथ ही  पेरिस समझौते के लक्ष्यों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा जिससे ग्रीन प्रोजेक्ट्स में वैश्विक और घरेलू निवेश को […]

You May Like