Taapsee Pannu पर देवी-देवताओं के अपमान का आरोप, इंदौर में दर्ज हुई शिकायत

Spread the love

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के खिलाफ मध्यप्रदेश के इंदौर में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सनातन धर्म की छवि को ठेस पहुंचाई है और उनकी धार्मिक भावनाओं ने आहत किया गया है। इस मामले में इंदौर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच करने की बात कही है।

Image

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इन दिनों अपनी आने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हसीन दिलरुबा 2’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया. वहीं, इस बीच तापसी अपने लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से कानूनी पचड़े में फंस गई हैं. उनके पर मां लक्ष्मी के अपमान के आरोप लग रहे हैं और इस मामले में एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है. तापसी ने इस फोटोशूट में मां लक्ष्मी की प्रतिमा वाला एक नेकलेस (Goddess Lakshmi Necklace) पहन रखा है लेकिन इसमें उनके पहनावे पर आपत्ति जताई जा रही है।

Image

दरअसल, हाल ही में तापसी पन्नू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की थीं. इन फोटोज में वो एक डीप नेक रेड ड्रेस के साथ हैवी नेकलेस पहने दिख रही थीं. इस नेकलेस पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा बनी थी. इस फोटोशूट के बाद ही तापसी के खिलाफ हिंद रक्षक संगठन के एकलव्य गौर ने शिकायत दर्ज कराई. मध्यप्रदेश में इंदौर के छत्रीपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत में तापसी पर हिंदू देवी के अपमान करने और अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा है।

Image

छत्रीपुरा पुलिस स्टेशन के एसएचओ कपिल शर्मा ने इस मामले में बताया है जांच चल रही है लेकिन इस पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. वहीं, इस पूरे विवाद पर एक्ट्रेस तापसी पन्नू का अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है. इस बीच एक्ट्रेस के विवादित फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और तापसी को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने ये ड्रेस और नेकलेस किसी फैशन शो के दौरान पहनी थी और इसके साथ रैंप वॉक भी किया था।

यह भी पढ़ें : Umesh Pal Case : थोड़ी देर में अतीक अहमद की पेशी; डर में जी रहे उमेश पाल के परिजनों की मांग, माफिया को मिले फांसी की सजा

 757 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Corona : लखीमपुर खीरी के इस स्कूल में हुआ कोरोना विस्फोट, 39 छात्राएं मिली संक्रमित

Tue Mar 28 , 2023
Spread the loveदेश में कोरोना वायरस दिन पर दिन तेजी से पैर पसार रहा है। देश में करीब दो हजार नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच लखीमपुर खीरी जिले से एक चिंता […]

You May Like