Moradabad News: युवक को तालिबानी सजा, हाथ-पैर बांधकर पिलाया…

Spread the love

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक युवक को तालिबानी सजा देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को लेकर पीड़ित के परिजनों के ने एक शिकायत मुरादाबाद जनपद में पुलिस अधिकारियों को दी है। पुलिस ने तालिबानी सजा की घटना का संज्ञान लेते हुए थाना सिविल लाइंस में मुकदमा दर्ज कराया है। दबंगो ने पीड़ित युवक के हाथ-पैर रस्सियों से बांधकर उसे सजा दी।

तीन आरोपी हुए गिरफ्तार

जानकारी ये भी सामने आई है कि दबंगो ने युवक को पेशाब पिलाने जैसा घृणित काम भी किया है। पीड़ित अमन नाम के युवक को जूतों की माला पहनाई गई। जिसका वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मच गया। अमन के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दे दी। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बचे हुए बाकी के आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार करने की बात की है।

रिश्तेदारों का आया फोन

दरअसल, अमन के पिता ने बताया कि शनिवार की दोपहर 1:00 के समय मेरे बेटे को फोन करके रिश्तेदारों ने बुला लिया। उसके पहुंचने के बाद वहां से कुछ लोगों उसे उठा ले गए। बेटे के ऐसे गायब होने के बाद उन्हें कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई। रात को रिश्तेदारों से एक फोन आया कि आपका बेटा अमन कहां है तब हमें बताया गया कि कनोर के रहने वाले कुछ लोगों के द्वारा उसको बंधक बनाकर उसके साथ घटना को अंजाम दिया गया है।

परिवार का जड़ी बूटी बेचने का है काम

जानकारी में ये बात भी सामने आई है कि अमन के परिवार का जड़ी बूटी बेचने का काम है। पाक बड़ा थाना इलाके के कनोर गांव के नानक वाड़ी में इस घटना को अंजाम दिया गया। घटना को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने पूरी एक योजना बनाई थी। जिस समय घटना घटी है उस समय वहां कई लोग मौजूद थे। वीडियो में युवती को लेकर पूछे गए सवाल पर परिजनों ने बताया की लोग बताते हैं मेरे बेटे और उनकी बेटी का अफेयर चल रहा था लेकिन मैंने अपने बेटे की शादी एक महीना पहले ही की है।

यह भी पढ़ें:-UP Lok Sabha Chunav 2024: डिप्टी सीएम ने राजभर के बेटे से मंगवाई माफी, भड़के अखिलेश यादव

 142 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UP Lok sabha Election 2024: अपने क्षेत्र के टिकट पर अड़े बृजभूषण शरण सिंह, जानें क्या होगा फैसला?

Fri Apr 5 , 2024
Spread the loveUP Lok sabha Election 2024: यौन शोषण के आरोप की वजह से कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह से चर्चा में थे। लेकिन एक बार फिर लोकसभा चुनाव से पहले सांसद बृजभूषण शरण सिंह चर्चा में है। इस बार चर्चा चुनाव को लेकर है। दरअसल, कैसरगंज से सांसद […]

You May Like