IND vs SA Final: भारत की ऐतिहासिक जीत, सूर्यकुमार यादव का शानदार कैच ने जीता दिल

Spread the love

IND vs SA Final: टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने कमाल कर दिया। भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में 7 रन से जीत कर इतिहास बना दिया इस जीत में जहां विराट कोहली की पारी यादगार रही तो वहीं मैच में सूर्य कुमार यादव ने एक ऐसा कैच लिया, जिसने मैच को बदलने का काम किया।

Imageकोहली ने मैच में 76 रन की पारी खेली। तो वहीं, अक्षर पटेल ने 47 रन बनाए जिसके कारण भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाने में सफल रही है। वहीं साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 8  विकेट पर 169 रन ही बना सकी। भारतीय टीम 7 रन से मैच जीतने में सफल रही। दरअसल, कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है।

Image

कैसा बदला मैच

बता दे कि एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम मैच हार जाएगी। लेकिन क्रीज पर हेनरिक क्लासेन ने मैच को पूरी तरह से पलट कर रख दिया था। खासकर अक्षर पटेल के एक ओवर में क्लासेन ने 24 रन ठोककर मैच को साउथ अफ्रीकी टीम की ओर मोड़ दिया था। यहां से मैच पूरी तरह से साउथ अफ्रीकी के खेमे में था। क्लासेन की धुआंधार बल्लेबाजी ने भारतीय खिलाड़ियों को कुछ समय के लिए खोमोश कर दिया। ऐसा लग रहा था कि अब भारत यह मैच हार जाएगा, लेकिन रोहित के चेहरे पर निराशा के भाव दिखाई देने लगे थे।

सूर्यकुमार यादव का शानदार कैच सबसे खास

दरअएसल, 20वें ओवर की पहली गेंद लो फुलटॉस थी। डेविड मिलर ने करारा शॉट मारा, गेंद लॉग ऑफ की बाउंड्री की ओर गई। ऐसा लगा कि यह गेंद छक्के के लिए न चली जाए, लेकिन बड़े मैचों में चमत्कार होता है। सूर्यकुमार यादव ने हवा में छलांग कर कैच को पकड़ लिया। बाउंड्री के करीब सूर्या ने कैच लपका, पहली कोशिश में उन्होंने गेंद को लपककर बाहर फेंका, फिर दूसरी कोशिश में बाउंड्री से बाहर निकलकर उन्होंने फिर से कैच लपक लिया। मिलर आउट हो गए थे। भारतीय खिलाड़ी जमकर इसका जश्न मनाने लगे।

यह भी पढ़ें:- Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, मेष, वृषभ और कन्या वालों का ऐसा बीतेगा दिन

 15 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Virat Kohli Retirement : भारत के चैंपियन बनते ही T20 क्रिकेट को अलविदा कह गए विराट कोहली, बोले-ये मेरा लास्ट T20

Sun Jun 30 , 2024
Spread the loveVirat Kohli Retirement: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर 7 रन से जीत दर्ज की और दूसरी बार उस टी20 वर्ल्डकप की चमचमाती हुई ट्रॉफी उठाने का गौरव हासिल किया। बात करे मैच की तो इस मैच […]

You May Like