Rohit Sharma के नेतृत्व में वेस्टंडीज के खिलाफ T20 Series खेलेगी टीम इंडिया, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह हुए बाहर

Spread the love

Rohit Sharma के नेतृत्व में वेस्टंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। 5 मैचों की सीरीज के लिए गुरुवार को चयनकर्ताओं ने टीम का चयन किया। चोट से बाहर चल रहे केएल राहुल, कुलदीप यादव और आर अश्विन की वापसी हुई है। वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।

Won't judge Virat's decision, it's a personal one and we respect that: Jasprit Bumrah

इस टीम का नेतृत्व नियमित कप्तान रोहित शर्मा ही करेंगे। केएल राहुल चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद वे इलाज के लिए जर्मनी गए थे। वे पिछले दिनों वहां से लौटे हैं।

Star opener Shikhar Dhawan's career almost over after KL Rahul took his place in team India | केएल राहुल के आते ही तबाह हुआ इस स्टार खिलाड़ी का करियर! अकेले दम पर

Rohit Sharma होंगे इस टीम के कप्तान –

कुलदीप यादव भी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। फिटनेस टेस्ट के बाद ही दोनों को टीम में जगह मिलेगी। दौरे पर कुल 5 टी20 होने हैं। टी20 सीरीज 29 जुलाई को शुरू होगी, जो 7 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान 2 मैच अमेरिका में भी खेले जाने हैं।

कुलदीप यादव ने दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न को बताया अपना मेंटर और दोस्त Chinaman Kuldeep Yadav told legendary bowler Shane Warne his mentor and friend - News Nation

बीसीसीआई की ओर से जारी लिस्ट में विराट कोहली और बुमराह का नाम नहीं है। पहले से ही यह बात सामने आ रही थी कि दोनों को आराम दिया जाएगा। कोहली चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में नहीं खेल सके थे।

India vs Sri Lanka: Jasprit Bumrah claims maiden five-wicket haul at home, experts hail star India pacer - myKhel

आज होने वाले दूसरे वनडे में भी उनके उतरने की संभावना कम है। दूसरी ओर बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है। वे इंग्लैंड में टेस्ट के अलावा टी20 और वनडे सीरीज में भी उतरे थे। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अच्छे फॉर्म में हैं। ऐसे में उनकी जगह दूसरों को मौका मिला है।

Jasprit Bumrah's latest post is all about inspiration, Twitter salutes the spirit - See picture | Cricket - Hindustan Times

टीम में ऑफ स्पिनर आर अश्विन को भी जगह मिली है। उन्होंने अंतिम टी20 इंटरनेशनल का मुकाबला नवंबर 2021 में खेला था। इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनके लिहाज से यह दौरा अहम हो सकता है। इसके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव भी अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।

लेस्टरशायर में टीम इंडिया से जुड़े अश्विन

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें : Canada के हिन्दू मंदिर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ हुई तोड़फोड़, लिखा गया खालिस्तान, भारत ने जताई नाराजगी

 543 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Shinde Govt ने फिर शुरु की आपातकाल पेंशन, फणनवीस के पिता भी इमरजेंसी के समय गये थे जेल

Thu Jul 14 , 2022
Spread the loveShinde Govt : महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने 1975 में लगाए गए आपातकाल के दौरान जेल में बंद किए गए राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए पेंशन योजना को बहाल कर दिया है। इस योजना को पिछली सरकार ने बंद कर दिया था। यह योजना 2018 […]

You May Like