Jammu Kashmir के कुलगाम में आतंकियों ने एक बैंक मैनेजर को गोलियों से भूना, रूक नहीं रही टार्गेट किलिंग

Spread the love

Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग्स थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आतंकवादियों ने अब बैंक में घुसकर मैनेजर विजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी है। विजय कुमार को हमले के बाद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। कुलगाम में आतंकी हमले में मारे गए बैंक मैनेजर व‍िजय कुमार राजस्‍थान के रहने वाले हैं।

कुलगाम में बैंक में घुसकर मैनेजर की हत्या, 48 घंटे में आया दूसरा मामला; राजस्थान के थे विजय कुमार

कश्‍मीरी पंड‍ितों के बाद गैर-कश्‍मीर‍ियों को बनाया जा रहा है न‍िशाना –

मंगलवार को ही आतंकवादियों ने कुलगाम में ही एक सरकारी स्कूल की टीचर रजनी बाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे पहले बडगाम में तहसील परिसर में घुसकर कर्मचारी राहुल भट की हत्या कर दी गई थी। अब बड़गाम के बाद कुलगाम में कश्‍मीरी पंड‍ितों के बाद गैर-कश्‍मीर‍ियों को न‍िशाना बनाया जा रहा है। उसके बाद से ही कश्मीरी पंडितों का आंदोलन चल रहा है और वे खुद की सुरक्षा तय किए जाने की मांग कर रहे हैं।

Kashmiri Pandits in J&K blame Narendra Modi government for targeted attacks  - Frontline

Jammu Kashmir : गुरुवार को बैंक मैनेजर की हत्‍या के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में को घेर ल‍िया और आतंकवाद‍ियों की तलाश की जा रही है। उधर, कश्‍मीर में आतंकी वारदातों को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अम‍ित शाह उप राज्‍यपाल मनोज स‍िन्‍हा के साथ बैठक करने वाले हैं। ऐसे में कुलगाम की घटना ने सवाल खड़े कर द‍िए हैं।

Amit Shah reviews security situation of J&K in Jammu – The INS News

बैंक मैनेजर की इस तरह से हत्या होने के बाद कश्मीर घाटी में स्थानीय हिंदू अल्पसंख्यकों और प्रवासी लोगों में खौफ बढ़ गया है। इस साल की शुरुआत से ही लगातार टारगेट किलिंग के मामले सामने आ रहे हैं। बीते 5 महीनों में यह 17वां मामला है, जब इस तरह से किसी आम नागरिक या कर्मचारी की हत्या की गई है।

Unidentified terrorist killed in encounter at Jammu and Kashmir's Srinagar  | Business Standard News

बुधवार को ही जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने हिंदुओं एवं सिखों को सुरक्षित ठिकानों पर पोस्टिंग देने की बात कही थी, लेकिन अब इस मामले ने चिंताओं को और बढ़ा दिया है। दरअसल बैंक के अंदर घुसकर इस तरह की हत्या किए जाने से यह सवाल उठने लगा है कि आखिर प्रवासी और अल्पसंख्यक कहां सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir : नहीं रूक रहे कश्मीरी पंडितों पर आतंकी हमले, कुलगाम में महिला शिक्षक की गोली मारकर हत्या

Jammu Kashmir : इस हत्याकांड के बाद जम्मू संभाग में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं और लोगों का कहना है कि सरकार को कुछ उपाय करना होगा। यही नहीं उन्होंने कहा कि सरकार सुरक्षित पोस्टिंग की बात कर रही है, लेकिन कश्मीर में कोई भी स्थान हम लोगों के लिए सुरक्षित नहीं है। जम्मू में सरकारी कर्मचारी सड़कों पर उतर आए हैं और मांग कर रहे हैं कि उन्हें उनके जिले में ही पोस्टिंग दी जाए।

Rahul Bhat's killing: Kashmiri Pandits take out protest march in Srinagar-  The New Indian Express

मीडिया से बात करते हुए कुछ प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रशासन का कहना है कि कश्मीर के जिला मुख्यालयों में हिंदुओं को पोस्टिंग दी जाएगी, लेकिन फिलहाल कोई भी स्थान सुरक्षित नहीं है। हमारी मांग है कि हमें जम्मू संभाग से बाहर न भेजा जाए और कोशिश की जाए कि गृह जिले में ही तैनाती मिले।

 346 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Aanjjan Srivastav का आज है जन्मदिन, कहा भोजपुरी इंडस्ट्री के विकास के लिए राज्य सरकार ने कुछ नहीं किया

Thu Jun 2 , 2022
Spread the loveAanjjan Srivastav : छोटे पर्दे के लोकप्रिय धारावाहिक ‘वागले की दुनिया’ से दर्शकों के दिलों पर छाने वाले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अंजन श्रीवास्तव का आज जन्मदिन है। 2 जून 1948 को कोलकाता में जन्मे अंजन श्रीवास्तव 74 साल के हो गए हैं। अंजन हिंदी सिनेमा की कई […]

You May Like