Bagheshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री को सिर तन से जुदा करने की धमकी, मचा हंगामा

Spread the love

Bagheshwar Dham: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री को फेसबुक पर सिर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है। इसमें उनका अपत्तिजनक फ़ोटो लगाया गया है और उस पर सर तन से जुदा का ऑडियो भी लगाया है। ये मामला सामने आने के बाद हिन्दू संगठनों में नाराजगी देखने को मिल रही है।

हिंदू भावनाएं हुई आहत

हिन्दू संगठनों ने इसे संबंध में आंवला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इन लोगों का कहना है कि इस फेसबुक पोस्ट में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की अशोभनीय तरीके से तस्वीर एडिट करके लगाई जिसमें सिर तन से जुदा का ऑडियो भी लगाया गया है। इस वीडियो से हिंदू भावनाएं आहत हुई है।

हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

इस दौरान सैकड़ों की संख्या में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इकट्ठे होकर आंवला कोतवाली परिसर में जमकर हंगामा भी किया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी फैज रजा के खिलाफ 505(2) धारा के तहत शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

सिर तन से जुदा करने की धमकी

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के देशभर में लाखों अनुयायी हैं। वो सनातन धर्म को लेकर अपनी बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं और लगातार भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाए जाने की मांग बुलंद करते हैं। ऐसे में जिस तरह से फ़ेसबुक पर उन्हें सिर तन से जुदा करने की धमकी दी गई उस पर हिन्दू संगठनों की ओर कड़ी आपत्ति जताई गई है।

यह भी पढ़ें:- Bihar Lok Sabha Chunav 2024: वाह रे! तेजस्वी बाबू….सावन में मटन, नवरात्र में मछली

 90 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Eid 2024: फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान, बोले- मुश्किल दौर में मुस्लिम

Wed Apr 10 , 2024
Spread the loveEid 2024: इन दिनों 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरो पर है। सभी राजनीतिक पार्टी चुनावी प्रचार में जुटी है। इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर की राजनीति तेज है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर में आज यानि 10 अप्रैल को ईद मनाई जा रही है। इस मौके पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती […]

You May Like