फिल्म ‘The Kerala Story’ का ट्रेलर रिलीज, हजारों लड़कियों का धर्म परिवर्तन देख कांप जाएगी रूह

Spread the love

डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की चर्चित फिल्म द केरल स्टोरी का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसके चर्चे शुरू हो गए हैं। टीजर आने के बाद ही फिल्म कॉन्ट्रोवर्सी में आ गई थी। मेकर्स का दावा है कि मूवी में सच्ची घटनाएं दिखाई गई हैं। यह केरल के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाली तीन लड़कियों की कहानी का कंपाइलेशन है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे हजारों लड़कियों को मुस्लिम बनाकर उन्हें आतंकवाद में ढकेला गया और वे ISIS में शामिल हो गईं। फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह हैं।

Image

इस फिल्म के ट्रेलर में केरल के हिंदू परिवार की शालिनी उन्नीकृष्णन के फातिमा बनने का दर्दनाक सफर दिखाया गया है और इसके जरिए राज्य के आईएसआईएस कनेक्शन का पर्दाफाश करने की एक शानदार कोशिश की गई है।

The Kerala Story Trailer Out: Vipul Amrutlal Shah Sudipto Sen Adah Sharma Aashin A Shah film watch video

ट्रेलर की शुरुआत में एक हंसते-खेलते परिवार का दृश्य है, जहां एक मां अपनी बेटी को हाथ से खाना खिलाती है, दुलारती है। परिवार में खुशहाली है। मगर, परिवार की यह खुशहाली अतीत की बात हो चली है और वजह है धर्मांतरण। परिवार की बेटी शालिनी उन्नीकृष्णन को एक दूसरे धार्मिक समुदाय के लोगों ने अपना धर्म कुबूल कराया। शालिनी को फातिमा बनाया गया, उसका निकाह कराया और फिर इसके बाद झोंक दिया आतंकवाद की आग में। यह सिर्फ शालिनी की कहानी नहीं है, बल्कि केरल राज्य की हजारों लड़कियों की कहानी है।

The Kerala Story Trailer Out: Vipul Amrutlal Shah Sudipto Sen Adah Sharma Aashin A Shah film watch video

ट्रेलर में शालिनी से पूछा जाता है, ‘आईएसआईएस कब जॉइन किया?’ इस पर जवाब मिलता है, ‘आईएसआईएस कब जॉइन किया, ये जानने के लिए क्यों और कैसे जॉइन किया ये जानना ज्यादा जरूरी है।’ इसके बाद वह पूरी प्लानिंग दिखाई गई है, जिसके तहत ब्रेनवॉश करके लड़कियों को इस्लाम कुबूल कराया गया। ट्रेलर में 2006 से लेकर 2011 तक केरल के मुख्यमंत्री रहे वी एस अचुतानंदन के एक कथित बयान का भी हवाला दिया गया है, जिसमें कहा गया कि अगले 20 वर्षों में केरल इस्लामिक स्टेट बन जाएगा।

The Kerala Story Trailer Out: Vipul Amrutlal Shah Sudipto Sen Adah Sharma Aashin A Shah film watch video

राज्य में धर्मांतरण की कलई खुलती है तो पता चलता है कि यह एक ग्लोबल एजेंडा है। धर्मांतरण सिर्फ हिंदू लड़कियों का ही नहीं, बल्कि ईसाई लड़कियों का भी कराया गया और अंजाम सभी का एक हुआ। अपने घर से भागी ये लड़कियां आतंकवाद की आग में झोंकी गईं। अत्याचार किए गए और फिर रेगिस्तान में दफन होने के लिए मजबूर की गईं।

The Kerala Story Trailer Out: Vipul Amrutlal Shah Sudipto Sen Adah Sharma Aashin A Shah film watch video

बता दें कि यह फिल्म केरल राज्य में कथित रूप से लापता हुई 32 हजार महिलाओं के पीछे की घटनाओं का खुलासा करती है, जो कि केरल को झकझोर कर रख देने वाली कहानियों में से एक है। यह फिल्म 5 मई को रिलीज होगी। इसका निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है और प्रोड्यूस विपुल अमृतलाल शाह ने किया है। फिल्म में अदा शर्मा लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें : कौन हैं Shelly Oberoi? जो बनीं दिल्ली में AAP की पहली मेयर, मनीष सिसोदिया ने कहा- गुंडे हार गये, जनता जीत गयी…

 1,371 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आनंद मोहन की रिहाई पर तेजस्वी यादव ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इस मामले में विवाद क्यों

Wed Apr 26 , 2023
Spread the loveपटना: बिहार के पूर्व सांसद व बाहुबली नेता आनंद मोहन जेल से रिहा होकर बाहर आ गए हैं। आनंद मोहन सिंह की रिहाई पर तेजस्वी यादव ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में विवाद क्यों है। आनंद मोहन सिंह कानूनी तरीके से रिहा होकर बाहर […]

You May Like