UK Political Crisis: ब्रिटेन PM लिज ट्रस ने अपने गलत फैसलों के लिए माँगी माफी और पद न छोड़ने का लिया निर्णय

Spread the love

UK Political Crisis : ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपने छोटे से कार्यकाल के दौरान लिए आर्थिक फैसलों के लिए आज माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मैंने जो भी गलतियां की उनके लिए मैं माफी मांगती हूं लेकिन मैं पद नहीं छोड़ेंगी। ट्रस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि मैं जिम्मेदारी स्वीकार करना चाहती हूं और जो गलतियां हुई हैं उसके लिए माफी मांगना चाहती हूं।

Liz Truss Become New PM Of UK Know About Liz Truss And Her Political Journey | Liz Truss UK PM: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनीं लिज ट्रस, जानिए कौन हैं वो और कैसा

उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मैं उच्च करों की समस्या से निपटने के लिए लोगों को उनके ऊर्जा बिलों में मदद करना चाहती थी, लेकिन हमने इसमें काफी तेजी दिखाई जो गलत साबित हुई।

टैक्स कटौती के निर्णयों को लिया वापस
उधर, ब्रिटेन के नए वित्तमंत्री जेरेमी हंट ने सोमवार को प्रधानमंत्री ट्रस की टैक्स कटौती की सभी घोषणाओं को वापस लेने का एलान कर दिया। बता दें, ट्रस ने पूर्व वित्तमंत्री क्वासिक को पद से हटा दिया था, जिसके बाद जेरेमी हंट को उनकी जिम्मेदारी दी गई थी। हंट द्वारा रद्द किए गए प्रावधानों में मिनी बजट में प्रस्तावित नागरिकों के बिजली बिल कम करने वाली छूट योजना भी शामिल है। हंट ने पद संभालने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री से निर्णय लेने में गलती हुई थी।

uk pm liz Truss may lose pm post This Week says Report - इसी हफ्ते जा सकती है UK पीएम लिज ट्रस की कुर्सी, 100 सांसदों ने कर ली तैयारी

ट्रस का विरोध कर रहे हैं 100 सांसद
ट्रस के गलत निर्णयों के कारण उनकी सरकार एक महीने में ही घिर गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि उनकी सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के 100 से ज्यादा सांसद ही प्रधानमंत्री लिज ट्रस के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के 100 से ज्यादा सांसद ट्रस के खिलाफ जल्द ही अविश्वास प्रस्ताव को समिति के प्रमुख ग्राहम ब्रैटी को सौंपने के लिए तैयार हैं। पत्र के जरिए यह बताने की कोशिश की जाएगी कि ट्रस का समय समाप्त हो गया है, या फिर उनसे अपने समर्थन में विश्वास प्रस्ताव लाने को कहा गया जाएगा।

 332 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

‘बाएं हाथ के बल्लेबाज बिना किसी संदेह के मूल्य में वृद्धि करते हैं’: सचिन तेंदुलकर भारत के मध्य क्रम में एक दक्षिणपूर्वी के लिए बल्लेबाजी करते हैं

Tue Oct 18 , 2022
Spread the loveभारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सुझाव दिया है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज को लाइन-अप में रखने से टीम को फायदा होता है, क्योंकि विपक्ष को अपने खिलाड़ियों को बदलना पड़ता है और नियमित अंतराल पर मैदानों को भी समायोजित करना पड़ता है। तेंदुलकर का यह […]

You May Like